भारत के खिलाफ वनडे सीरीज तक इस दिग्‍गज ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर को पूरी तरह फिट होने की उम्‍मीद

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज तक इस दिग्‍गज ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर को पूरी तरह फिट होने की उम्‍मीद

India vs Australia 2023

India vs Australia 2023

मेलबर्न: India vs Australia 2023: ऑस्ट्रेलिया के स्टार हरफनमौला मिशेल मार्श ने टखने के ऑपरेशन(ankle surgery) के बाद भारत के खिलाफ मार्च में होने वाली वनडे सीरीज(one day series) से पहले वापसी का लक्ष्य तय किया है. पिछले साल टी20 विश्व कप से वह टखने की तकलीफ से जूझ रहे थे और दिसंबर में बिग बैश लीग(big bash league) भी नहीं खेल सके. अब वह फिट होने की राह पर है और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज(one day series) तक फिट हो सकते हैं. उन्होंने ‘फॉक्स क्रिकेट' से कहा,‘ ‘आज पहली बार दौड़ा. वापसी करके अच्छा लग रहा था. यह कठिन भी था और आसान भी. मुझे थोड़ा काम करना होगा. उम्मीद है कि पांच से छह सप्ताह में खेलने लगूंगा.'

मार्श ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी भारत दौरे से पहले अपनी फिटनेस साबित करने के लिये जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमें भारत का टेस्ट दौरा करना है और मैं उससे पहले पूरी तरह फिट होना चाहता हूं. समय ही बताएगा कि ऐसा हो पाता है या नहीं. मैने अपनी ओर से पूरी कोशिश की है.'

ऑस्ट्रेलियाई टीम नौ फरवरी से पहला टेस्ट खेलेगी. चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मुंबई( 17 मार्च ), शाखापत्तनम ( 19 मार्च ) और चेन्नई (22 मार्च ) में खेले जाएंगे. यह टेस्ट सीरीज बहुत ही अहम होने जा रही है भारत के लिए क्योंकि जून में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत खेलेगा या नहीं, इसका फैसला इस सीरीज के जरिए ही होगा. पिछले दिनों ने भारत ने टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का भी ऐलान कर दिया था. 

यह पढ़ें:

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज Hashim Amla ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

Virat Kohli Pavilion: विराट कोहली के नाम से जाना जाएगा दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम का पवैलियन

राहुल-पंत की गैरमौजूदगी में इस विकेटकीपर को मिलेगी प्लेइंग-XI में जगह, Rohit Sharma ने किया खुलासा