मंदिर में पहले प्रसाद चढ़ाया, भगवान से माफी मांगी, फिर लड्डू गोपाल की मूर्ति चुरा ले गया चोर

मंदिर में पहले प्रसाद चढ़ाया, भगवान से माफी मांगी, फिर लड्डू गोपाल की मूर्ति चुरा ले गया चोर

Stole the Idol of Laddu Gopal

Stole the Idol of Laddu Gopal

Stole the Idol of Laddu Gopal: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मेरठ के प्रवेश बिहार इलाके के एक मंदिर से कृष्ण भगवान की मूर्ति चोरी गई. पहले चोर ने मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद मूर्ति को चुनरी ओढ़ाकर लड्डू गोपाल (श्श्रीकृष्ण के बाल रूप) को वहां से उठा ले गए. पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी होने पर इलाके के लोगों ने हंगामा किया.

पुलिस का कहना है कि लड्डू गोपाल को बरामद कर लिया गया है, लेकिन इलाके के लोगों को कहना है कि बरामद हुई मूर्ति उनके मंदिर की नहीं है. उनको अपने ही लड्डू गोपाल चाहिए. हालांकि, इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

मूर्ति चोरी होने के बाद परिवार दुखी

दरअसल, मामला 22 सितंबर की सुबह 4 बजे के बाद का बताया का रहा है. मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के प्रवेश बिहार के रहने वाले सुमन गर्ग के निवास स्थान पर बने मंदिर से चोरों ने लड्डू गोपाल (श्रीकृष्ण के बाल रूप) की मूर्ति चोरी कर ली. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जब सुमन गर्ग ने सीसीटीवी देखा तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया. मंदिर से लड्डू गोपाल के चोरी हो जाने के बाद परिवार बेहद दुखी था.

रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लड्डू गोपाल बरामद करने का दावा किया. इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब परिजनों ने कह दिया कि बरामद हुए लड्डू गोपाल उनके नहीं है.

16 साल पहले मूर्ति को मंदिर में किया गया था स्थापित

सीसीटीवी में दिख रहा है कि पहले चोर ने पूजा की और उसके बाद वह मूर्ति को चोरी कर कर ले गया. इलाके के लोगों को कहना है कि 16 साल पहले लड्डू गोपाल की मूर्ति मंदिर में स्थापित की गई थी. लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी होने से मंदिर में आने जाने वाले लोग लड्डू गोपाल की रख रखाव करने वाले मालिक उदास हैं. घटना के खुलासे को लेकर लोगों ने रविवार रात को चौकी के बाहर पहुंचकर हंगामा भी किया.

वहीं, इस मामले में सिविल लाइन अरविंद चौरसिया ने बताया कि एक आरोपी को पकड़ा था, जिसके पास से कई मूर्तियां बरामद की गई हैं. इलाके के लोगों को मूर्ति दिखाई जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.

पीतल की मूर्ति

बता दें कि सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप को लड्डू गोपाल माना जाता है. जो लड्डू गोपाल को मंदिर में स्थापित करता है. वो परिवार की सदस्य की तरह ही लड्डू गोपाल की देख रेख भी करता है. लड्डू गोपाल की मूर्ति पीतल की बनी होती है. अब ऐसे में मूर्ति की कीमत भी काफी होती है. हालांकि, यहां मूर्ति चोरी होने पर लोगो की भावनाएं आहत हुई हैं. जिससे लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह पढ़ें:

कार का नहीं खुला एयरबैग, एक्सीडेंट में बेटे की मौत, पिता ने आनंद महिंद्रा समेत 14 लोगों पर किया केस

पत्नी की हत्या कर घर में दफना दिया शव: बदबू आने पर गांव वालों ने पुलिस बुलाई; बोले-दोनों में अक्सर होती थी लड़ाई

गुलावठी में संत गुरमीत राम रहीम के नाम चर्चा घर में छात्रा से दुष्कर्म, दो आरोपी हिरासत में