गेहूं की नाड़ को जलाने के लिए लगाई आग से गन्ने की फसल जलकर खाक

गेहूं की नाड़ को जलाने के लिए लगाई आग से गन्ने की फसल जलकर खाक
मोहाली। एक किसान द्वारा गेहूं की नाड़ को जलाने के लिए लगाई गई आग से एक अन्य किसान का नुकसान हो गया। आग से साथ लगते खेतों के मालिक की गन्ने की फसल, फलदार पौधे जलकर खाक हो गए। पुलिस ने पीड़ित किसान बलविंदर सिंह की शिकायत पर राजिंदर सिंह निवासी गांव सिल्ल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से किसान है। 11 मई को उनके साथ लगते खेत के मालिक राजिदंर सिंह ने गेहूं की नाड़ को जलाने के लिए आग लगाई हुई थी।
इस दौरान हवा काफी तेज थी। ऐसे में आग उनके खेतों तक पहुंच गई। आग की चपेट में आने से खेत में लगी गन्ने की फसल जलकर पूरी तरह खाक हो गई। इस दौरान आग ने करीब चालीस पौधे व कई फलदार वृक्षों को भी अपनी चपेट में ले लिया। यह सारे पौधे भी पूरी तरह जल गए। जब उन्हें पता चला तो वह मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपी किसान व उनमें नुकसान की भरपाई लेकर बातचीत चल रही । लेकिन जब बात नहीं बन पाई तो उनकी तरफ से यह केस दर्ज करवाया गया है।