गांजा-शराब पिलाकर रेप, छात्रा को बनाया था बंधक... कानपुर के कोचिंग शिक्षक ने किया घिनौना अपराध
BREAKING
पति से 12 करोड़ एलिमनी मांग रही थी महिला; सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, CJI ने कहा- अच्छे से पढ़ी-लिखी हो, खुद से कमा करो चंडीगढ़ के नए DGP सागर प्रीत हुड्डा ने संभाला कार्यभार; बोले- मेरी पहली पोस्टिंग इसी शहर में हुई, क्राइम की कमर तोड़ने का काम होगा बॉलीवुड एक्ट्रेस का शॉकिंग वीडियो; 'आशिक बनाया' गर्ल तनुश्री दत्ता ने रोते-बिलखते मदद की गुहार लगाई, घर में ही उत्पीड़न का शिकार चंडीगढ़ में सफाई करते पूर्व DIG को आनंद महिंद्रा का सैल्यूट; दिग्गज उद्योगपति ने जमकर की तारीफ, बताया- सड़कों का शांत योद्धा चंडीगढ़ की पूर्व सांसद पर करीब 13 लाख रुपये बकाया; किरण खेर ने नहीं चुकाया सरकारी मकान का पैसा, पेनल्टी लग रही, नोटिस जारी

गांजा-शराब पिलाकर रेप, छात्रा को बनाया था बंधक... कानपुर के कोचिंग शिक्षक ने किया घिनौना अपराध

Kanpur NEET Student Rape Case

Kanpur NEET Student Rape Case

कानपुर। Kanpur NEET Student Rape Case: राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा को शहर की एक नामी कोचिंग के दो शिक्षक ब्लैकमेल कर सात माह तक दुष्कर्म करते रहे। घटना पिछले वर्ष हुई। पहले तो वह सब सहती रही, बाद में घर चली गई। आरोपितों में से एक शिक्षक साहिल पिछले दिनों कोचिंग में ही एक छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोप में जेल गया था, उसे जमानत मिल गई थी।

पीड़िता बोली- अब बालिग हो गई हूं

दूसरा आरोपित विकास पोरवाल है। दुष्कर्म पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए शुक्रवार को कल्याणपुर थाने में साहिल और विकास के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि अब बालिग हो गई हूं। अपना केस खुद लड़ूंगी। उसने तहरीर में लिखा है कि उसकी पहचान गोपनीय रखी जाए। परिवार को घटना के बारे में न बताया जाए। पुलिस घर न जाए। पिता हृदय रोगी हैं और परिवार के पास आत्महत्या के सिवा कोई रास्ता नहीं बचेगा।

दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों शिक्षकों को जेल भेज दिया गया है। पीड़ित छात्रा के अनुसार, वह काकादेव स्थित कोचिंग में पढ़ने आई थी। पास में ही किराये पर कमरा लेकर रहती थी। कोचिंग में साहिल सिद्दीकी जीव विज्ञान और विकास पोरवाल रसायन शास्त्र पढ़ाते थे।

जनवरी, 2023 के पहले सप्ताह में साहिल ने उसे नए साल की पार्टी के लिए अपने दोस्त के फ्लैट में बुलाया। वह पहुंची तो अन्य छात्र-छात्राएं नहीं थीं। उसने विरोध किया तो साहिल ने बहलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो खींच लीं।

फोटो वायरल करने का दिखाया डर 

साहिल ने फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने का डर दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अपने फ्लैट में करीब छह माह बंधक बनाए रखा। बहुत गिड़गिड़ाने पर होली में घर जाने दिया और धमकाकर फिर बुला लिया। वह उसे यातनाएं देता था। गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया। जबरन गांजा पिलाता था।

परेशान होकर किया था आत्महत्या का प्रयास 

आरोप है कि 2023 में ही होली के बाद उसने घर में पार्टी करने की बात कही, जहां नशे की हालत में शिक्षक विकास पोरवाल आ गया। उसने भी कई बार दुष्कर्म किया। परेशान होकर छात्रा ने एक बार आत्महत्या का प्रयास किया।

पीड़िता ने कहा कि 14 जून को नीट का परिणाम आया तो मम्मी को फोन किया और कहा कि अब तैयारी नहीं करनी, यहां से मुझे ले जाओ। इसी वर्ष 29 सितंबर को आरोपित साहिल का कोचिंग के वाशरूम में एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो प्रसारित हुआ था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी।