आरोपित आजादबीर की मौजूदगी में रिक्रिएट हुआ श्री हरमंदिर साहिब में हुए धमाके का सीन

आरोपित आजादबीर की मौजूदगी में रिक्रिएट हुआ श्री हरमंदिर साहिब में हुए धमाके का सीन

Blast in Golden Temple

Blast in Golden Temple

अमृतसर। Blast in Golden Temple: श्री हरिमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट में पुलिस ने रविवार की दोपहर दो बजे सारागढ़ी पार्किंग (Saragarhi Parking) से विस्फोटक नीचे फेंकने का एक सीन रिक्रिएट करवाया। इस दौरान पुलिस धमाकों के मुख्यारोपित आजादबीर सिंह (Chief accused Azadbir Singh) को भी साथ लेकर पहुंची थी। सारा सीन आजादबीर सिंह ने पुलिस की निगरानी में किया।

यही नहीं, जिस एंगल से फोटो खिंचवाई उसकी भी जांच की गई। मीडिया कर्मी जब घटना स्थल पर पहुंचने लगे तो पुलिस वहां से निकल गई। फिलहाल अब पांचों आरोपितों से सीआईए में पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि धमाके करने व गिरफ्तारी से पहले बाबा बकाला का आजादबीर सिंह तरनतारन व गुरदासपुर में दिन बिता चुका है। दोनों इलाके पाकिस्तान सीमा के साथ लगते हैं।

हीरोइन तस्करों से भी है आजादबीर का कनेक्शन (Azadbir has connection with heroin smugglers too)

पुलिस को आशंका है कि आजादबीर सिंह के सीमावर्ती गांवों में रहने वाले हेरोइन तस्करों से रिश्ते भी बने हैं। जिन पर जांच करवाई जा रही है। इसके लिए पुलिस ने आजादबीर सिंह व अमरीक सिंह की पिछले तीन महीनों की काल डिटेल्स व काल लोकेशन भी मंगवाई है। ताकि पता लग सके कि दोनों आरोपित इन दिनों किन लोगों के संपर्क में रह चुके हैं और टावर लोकेशन से आरोपितों के किस - किस इलाके में रहने की सारी जानकारी पुलिस को मिल जाएगी।

तीन धमाकों की रची थी साजिश (Three blasts were planned)

उल्लेखनीय है कि आजादबीर सिंह, अमरीक सिंह, पटाखा कारोबारी साहिब सिंह उर्फ साबा, धर्मेंद्र सिंह और हरप्रीत सिंह को पुलिस ने श्री हरिमंदिर साहिब के पास तीन धमाके करने के आरोप में काबू कर लिया था। आरोपित आजादबीर सिंह और अमरजीत सिंह ने अपने उक्त दो साथियों के साथ मिलकर पटाखा कारोबारी साहिब सिंह उर्फ साबा से विस्फोटक खरीदा था। इसके बाद तीन आइईडी तैयार की गई और उनका इस्तेमाल हेरिटेज स्ट्रीट और श्री गुरु रामदास सराये के पीछे धमाके कर किया गया।

यह पढ़ें:

Golden Temple के हेरिटेज स्ट्रीट पर हफ्ते भर में हुआ ट्रिपल ब्लास्ट, पंजाब पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अमृतसर में फिर हुआ धमाका, स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर ब्लास्ट; मौके पर भारी पुलिस बल

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा सरकारी आई.टी.आई. रूपनगर में इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमोटिव और ड्राइविंग स्किल्ज़ का उद्घाटन