मेडल जितने पर खिलाड़ियों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता ठाकुर उमेश भाटी से लिया आशीर्वाद
BREAKING
हरियाणा में IAS और HCS अफसरों के तबादले; सोनीपत समेत 2 जिलों में नए DC लगाए, अब किस अफसर को क्या चर्चा, लिस्ट अहमदाबाद प्लेन में सवार थे पूर्व सीएम विजय रूपाणी; हादसे में जान गई या बची? जानिए अब तक क्या अपडेट, लास्ट तस्वीर सामने आई खौफनाक! बम की तरह फटा प्लेन, भीषण आग का गुबार; अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो भयानक, एयर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर जारी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 200 से ज्यादा यात्री सवार थे; टेकऑफ के बाद हादसा, मौके पर अफरातफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा, वीडियो ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर के पुजारी की हत्या; मर्डर की वारदात CCTV कैमरे में कैद, भारी सुरक्षा भी भेद गया कातिल, सनसनी

मेडल जितने पर खिलाड़ियों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता ठाकुर उमेश भाटी से लिया आशीर्वाद

Players took Blessings from Senior BJP Leader

Players took Blessings from Senior BJP Leader

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Players took Blessings from Senior BJP Leader: सेक्टर-  56 राजीव कालोनी स्थित केटीएम पब्लिक स्कूल में प्रथम गर्ल इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।  जिसमें सेक्टर 37, सेक्टर 91 और ग्रीन फील्ड के  किंग सेन फाइट क्लब के  खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।  

इस प्रतियोगिता के बाद ठाकुर उमेश भाटी ने अपने  कार्यालय पर अंडर 10 की देव्यांशी मौर्य ने 35 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक व बारूनी ने अंडर 12 के 50 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीते हुए खिलाड़ियों का स्वागत किया।  कराटे कोच आशीष सेन श्रीवास्तव व कोच यमुना कनियाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बच्चो ने जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया। विजेता रहे खिलाडियों  ने सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता उमेश भाटी से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। कार्यालय पहुंचे खिलाडियों से बातचीत की और  प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं अपने सम्बोधन में उमेश भाटी ने कहा की हरियाणा सरकार खिलाडियों को काफी बढ़ावा दे रही है। हरियाणा के खिलाडियों ने चाहे ओलम्पिक हो, राष्ट्र मंडल  खेल का आयोजन  रहा हो  इसके  साथ ही एशियन गेम्स हो सभी में हरियाणा के खिलाडियों का दबदबा रहा है  भारतीय निशानेबाज मनु भाकर फरीदाबाद ने गोल्ड मेडल लाकर पुरे विश्व  में भारत का नाम रोशन किया। उमेश भाटी ने कहा की हमें आप सभी खिलाडियों पर गर्व है जो की पढाई के साथ साथ खेलों में भी आगे निकल कर अपने अभिभावक और फरीदाबाद का नाम रोशन कर रही है।