इश्क़ की तस्वीर अब साफ़ है..." तारा सुतारिया और वीर पहारिया अब एक साथ हैं!
BREAKING
चंडीगढ़ की पूर्व सांसद पर करीब 13 लाख रुपये बकाया; किरण खेर ने नहीं चुकाया सरकारी मकान का पैसा, पेनल्टी लग रही, नोटिस जारी पति नहीं मांग सकता पत्नी के फोन का पासवर्ड; हाईकोर्ट ने कहा- ये निजता के अधिकार का उल्लंघन, इस मामले की चल रही थी सुनवाई चंडीगढ़ में पूर्व DIG सड़कों पर कूड़ा बीनते; 87 साल के इंदरजीत सिंह ने कहा- मुझे साफ-सफाई पसंद, लोग देखते हैं तो पागल बोलते जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी का बयान; 14 घंटे बाद 2 लाइन का स्टेटमेंट, उधर गृह मंत्रालय से भी नोटिफिकेशन जारी राष्ट्रपति ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर किया; विदाई भाषण भी नहीं देंगे! अचानक उपराष्ट्रपति पद छोड़ने से भारी राजनीतिक हलचल

इश्क़ की तस्वीर अब साफ़ है..." तारा सुतारिया और वीर पहारिया अब एक साथ हैं!

तारा सुतारिया और वीर पहारिया की

 

tara sutaria: बॉलीवुड की गलियों में हर दिन कोई नई अफ़वाह जन्म लेती है, कोई ब्रेकअप तो कोई पैचअप, कोई राज़ तो कोई खुलासा। लेकिन जब ये अफ़वाहें हक़ीकत बन जाएं, तब हर नज़रों की ताजगी बन जाती हैं वो जोड़ियां, जो लंबे वक्त से सुर्ख़ियों में छिपी थीं। और ऐसी ही एक जोड़ी है| तारा सुतारिया और वीर पहारिया की। कई महीनों से इनके रिश्ते को लेकर whispers थे, लेकिन अब यह बात तस्वीरों और शब्दों के ज़रिये दुनिया के सामने कन्फर्म हो चुकी है' तारा और वीर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

धीरे-धीरे करीब आए दो दिल

सबसे पहले इन दोनों को साथ देखा गया था कुछ महीनों पहले एक प्राइवेट पार्टी में, जहां तारा बेहद सादगी में नज़र आईं और वीर उनकी आंखों में खोए-से लग रहे थे। शुरुआत में लोगों को लगा कि ये सिर्फ एक दोस्ती है, लेकिन फिर जैसे-जैसे समय बीतता गया, दोनों को साथ डिनर डेट्स, फैमिली इवेंट्स और यहां तक कि एक मंदिर दर्शन पर भी देखा गया। लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए, क्या ये सिर्फ दोस्ती है या कुछ और?

इंस्टाग्राम पर हुआ ‘प्यार का इज़हार’

अफवाहों पर तब मुहर लगी जब तारा सुतारिया ने वीर पहारिया के साथ एक प्यारी-सी ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बेहद क्लोज दिखाई दे रहे थे। तारा ने कैप्शन में लिखा था:

“सबसे प्यारा दिल जो मैंने कभी जाना है...”

 

बस, फिर क्या था, फैन्स और मीडिया के बीच हड़कंप मच गया। सबने समझ लिया, अब ये रिश्ता छिपा नहीं रहा।

 

कौन हैं वीर पहारिया?

वीर पहारिया सिर्फ एक नाम नहीं है। वो एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार से आते हैं। उनके दादा सुशील कुमार शिंदे देश के पूर्व गृह मंत्री रह चुके हैं। वीर खुद एक एंटरप्रेन्योर और म्यूजिक कंपोजर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कदम भले ही कैमरे के पीछे रखा हो, लेकिन उनका नाम पहले भी चर्चा में आ चुका है – जी हां, वो वही वीर हैं जिनका नाम सारा अली खान के साथ भी जोड़ा गया था।

तारा सुतारिया सादगी और ग्लैमर का मेल

 

तारा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड सिंगर की थी। लेकिन उन्होंने "स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2" से बतौर एक्ट्रेस बड़ा डेब्यू किया। उनके हाव-भाव, स्टाइल और सिंगिंग ने उन्हें युवाओं की पसंद बना दिया। पर्सनल लाइफ की बात करें तो तारा का नाम पहले आदर्शन जैन से जुड़ा था, लेकिन अब वो रिश्ता अतीत बन चुका है।

 

फैन्स का रिएक्शन – “Made for each other”

 

सोशल मीडिया पर फैंस ने इस रिश्ते को दिल खोलकर स्वीकारा है। तारा और वीर की तस्वीरों पर दिलों की बारिश हो रही है। एक फैन ने लिखा, “तारा को देखकर लगता है जैसे वो प्यार में खिल गई हैं।”  कहते हैं सच्चा प्यार खुद को छिपा नहीं सकता। चाहे वो सोशल मीडिया की दुनिया हो या पब्लिक स्पॉट्स, जब दो लोग एक-दूसरे से जुड़े होते हैं, तो उनके बीच की केमिस्ट्री हर नज़र पकड़ ही लेती है। अब देखने वाली बात ये है कि क्या ये खूबसूरत लव स्टोरी जल्द ही शादी के मंडप तक पहुंचेगी या अभी कुछ और फिल्मी मोड़ बाकी हैं!