राष्ट्रीय युवा सहकारी सोसाइटी (NYCS) ने जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री और स्थानीय सफाई कर्मियों को ग्लव्स और मास्क वितरित किए

राष्ट्रीय युवा सहकारी सोसाइटी (NYCS) ने जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री और स्थानीय सफाई कर्मियों को ग्लव्स और मास्क वितरित किए

Distributed Educational Materials to Needy Children

Distributed Educational Materials to Needy Children

एनवाईसी का यह अभियान चंडीगढ़ सहित पंजाब और हरियाणा में भी चलाया जाएगा- देवेंद्र सिंह 

Distributed Educational Materials to Needy Children: भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में  राष्ट्रीय युवा सहकारी सोसाइटी (NYCS) की चंडीगढ़ शाखा द्वारा रामदरबार कॉलोनी में एक विशेष सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत सैकड़ों जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित की गई। साथ ही स्थानीय सफाई कर्मियों को ग्लव्स और मास्क प्रदान कर उनके योगदान का सम्मान किया गया।

इस अवसर के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय युवा सहकारी सोसाइटी (NYCS) के राष्ट्रीय निदेशक श्री दविंदर सिंह जी रहे। उन्होंने बच्चों को प्रेरणादायक छोटी कहानियों के माध्यम से शिक्षा की ओर प्रोत्साहित किया और यह आश्वासन दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर संगठन की ओर से हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

श्री दविंदर सिंह जी ने कहा, “इस प्रकार के कार्यक्रम समाज को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। मैं NYCS चंडीगढ़ शाखा की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना करता हूँ और स्थानीय लोगों से भी आह्वान करता हूँ कि वे शिक्षा और स्वच्छता जैसे अभियानों में सक्रिय भागीदारी निभाएँ।”

इस अवसर पर NYCS चंडीगढ़ शाखा के निदेशक श्री सहदेव गर्ग जी, आशा जी, विकास राणा जी, कार्यालय कर्मी सुरेश जी, संजीव जी, समाजसेवी वरिंदर जेडी जी, राजिंदर मकवाना जी सहित अनेक साथी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।