स्पीकर के जनता दरबार में पहुंचा फ्लैट अलॉटमेंट की फ़ाइल गुम होने का मुद्दा

स्पीकर के जनता दरबार में पहुंचा फ्लैट अलॉटमेंट की फ़ाइल गुम होने का मुद्दा

Issue of Missing the Flat Allotment File

Issue of Missing the Flat Allotment File

स्पीकर ने 2 दिन में तलब की कार्रवाई रिपोर्ट
दरबार में स्पीकर ने युवक की हत्या के मामले में जांच आगे बढ़ाए जाने की डीजीपी से की बात

अर्थ प्रकाश संवाददात/आदित्य शर्मा
पंचकूला, 31 अक्तूबर: 
हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीकरियों को एक प्लाट की एलॉटमेंट को लेकर हुई देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने मिसिंग फ़ाइल को लेकर अफसर को लताड़ लगाई और 2 दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट तलब कर ली। रिपोर्ट नही सौपने की सूरत में लापरवाही के संबंध में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। सोमवार को स्पीकर अपने सेक्टर 17 स्थित आवास पर लगाये जनता दरबार में एक शिकायतों पर सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने मौके पर ही आई करीब 15 से ज्यादा शिकायतों का निपटारा किया। 

यह पढ़ें: जिला परिषद और पंचायत समिति के 52 वार्डों में हुआ 77.9 प्रतिशत मतदान

स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के दरबार में शिकायत लेकर प्रदेश सहित स्थानीय क्षेत्रों से लोग दरबार में पहुंचे। इस शिकायत की एचएसवीपी में गुम हुई फाइल तो स्पीकर बिफर गए। दअसल, जनता दरबार में वैरागी सभा की ओर से शिकायत की कि एचएसवीपी में प्लाट अलॉटमेंट की फ़ाइल पर अब तक कोई सुनवाई नही हुई। जिसे सुन कर ज्ञान चंद गुप्तां ने एचएसवीपी के अदिकारी से फ़ोन पर बात की तो बताया व्या की इस मामले की फ़ाइल मिस प्लेस हो गयी है, तो यह सुन स्पीकर ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट 2 दिनों में सौंप दें या फ़ाइल गुम होने पर एफआईआर दर्ज करवाएं।

यह पढ़ें: जिला परिषद चुनाव में 20.8 प्रतिशत मतदा

इन शिकायतों पर भी हुई सुनवाई

1 स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के दरबार में एक इमिग्रेशन फ़्रॉड करने वाले आरोपी पर कार्रवाई की शिकायत 74 साल के सतीश शर्मा दरबार में पहुंचे। सतीश शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को मलेशिया में वर्क परमिट पर भेजना था लेकिन आरोपी रविंदर समेत 2 लोगों ने उनसे 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। इस पर स्पीकर ने करनाल के एसपी से बात कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
2 स्पीकर के जनता दरबार में एचएसवीपी के सफाई कर्मचारी भी ठेकेदार द्वारा दिये जा रहे वेतन की मांग लेकर पहुंचे। इस पर स्पीकर ने एचएसवीपी के अधिकारी से बात की। अधिकारी का कहना था कि सरकार के साथ कर्मचारी यूनियन की हुई मांगीं पर बातचीत के मद्देनजर 1 सप्ताह में कार्रवाई की जाएगी। उसमें कर्मचारियों के वेतन से जुड़ा मामला भी शामिल है। 
3 फेज 1 की एक प्लाट के बाहर गिराए जा रहे कूड़े को लेकर स्पीकर ने शिकायतकर्ता की मांग पर एचएसवीपी के अधिकारी को समस्या का समाधान करने के आदेश दिए।
4 बेटे की हत्या की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच से कराने की मांग पर स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने डीजीपी से बात की। शिकायतकर्ता को डीजीपी से मिल कर शिकायत करने के निर्देश दिए।
5 स्पीकर ने जनता दरबार में आये एक शिकायतकर्ता विनोद की शिकायत सुनी। युवक का कहना था कि उसने 5 साल नगर निगम में काम किया लेकिन निगम उसे कौशल विकास रोजगार के संबंध में वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट नही दे रहे। इस पर स्पीकर ने निगम अफसर को वेरिफिकेश करने के आदेश दिए।