हरियाणा के यमुनानगर में दिखा बदमाशों का बेखौफ अंदाज: बैंक में 50 लाख जमा करवाने जा रहे शख्स पर चलाईं गोलियां, बीच सड़क हुई वारदात

हरियाणा के यमुनानगर में दिखा बदमाशों का बेखौफ अंदाज: बैंक में 50 लाख जमा करवाने जा रहे शख्स पर चलाईं गोलियां, बीच सड़क हुई वारदात

The incident of robbery and murder in Yamunanagar Haryana

The incident of robbery and murder in Yamunanagar Haryana

Haryana Yamunanagar News : हरियाणा में अपराध सिर चढ़के बोल रहा है| आयेदिन कहीं रेप की वारदात हो रही है तो कहीं मर्डर और लूट की| फिलहाल, इस वक्त एक बड़ी खबर हरियाणा के यमुनानगर जिले से हैं| जहां बदमाशों का बेखौफ अंदाज देखने को मिला है| दरअसल, यहां बदमाशों ने एक शख्स की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी और उसके पास से 50 लाख रूपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए| वहीं, इस वारदात के बाद आस-पास हड़कंप मच गया| इधर, वारदात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई|

बैंक में पैसे जमा करवाने आ रहा था...

मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों द्वारा मारे गए शख्स की पहचान हमीदा निवासी 45 वर्षीय श्रवण कुमार के रूप में हुई है| बताया जाता है कि, श्रवण कुमार यहां के एक व्यापारी अजय बंसल के पास ड्राइवर का काम करता था| जहां व्यापारी अजय बंसल ने ही श्रवण कुमार को करीब 50 लाख रूपए दिए थे और बैंक में जमा करवाने को कहा था| इधर, जब श्रवण कुमार 50 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर बैंक की ओर निकला और कमानी चौक के नजदीक जब गाड़ी से नीचे उतरा तो बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए| इधर गोली लगने से श्रवण कुमार लहुलुहान हालत में तत्काल जमीन पर गिर गया| जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जब उसे अस्पताल लेकर गई तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|

पुलिस कर रही कार्रवाई...

फिलहाल, पुलिस ने मृतक श्रवण कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की बनती कार्रवाई शुरू कर दी है| पुलिस हर एंगल से मामले को जाँच रही है| जिस प्रकार से यह वारदात हुई है उसमें लग रहा है कि बदमाशों ने पहले ही पूरी रेकी कर रखी थी| बदमाश घात लगाए बैठे थे और जैसे ही श्रवण कुमार पैसे लेकर निकला, बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया| बतादें कि, वारदात की सूचना पर घटनास्थल पर एसपी कमलदीप गोयल भी पहुंचे हुए थे| एसपी कमलदीप गोयल ने कहा है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है| दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट - राकेश भारती