Fatehabad Police issues strict advisory for peaceful नववर्ष 2026 के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर फतेहाबाद पुलिस की कड़ी एडवाइजरी जारी

नववर्ष 2026 के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर फतेहाबाद पुलिस की कड़ी एडवाइजरी जारी

undefined

Fatehabad Police issues strict advisory for peaceful

फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने जिला फतेहाबाद के समस्त नागरिकों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष का आगमन उल्लास, उमंग और खुशियों का प्रतीक है, किंतु इसकी आड़ में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि, हुड़दंगबाजी अथवा कानून व्यवस्था भंग करने के प्रयास को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

फतेहाबाद पुलिस द्वारा 30 दिसंबर 2025 को सायं 6:00 बजे से नववर्ष उत्सव के समापन तक विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। इस अवधि में सार्वजनिक स्थलों एवं सडकों के किनारे शराब पीने, वाहनों के साइलेंसर से पटाखे फोड़ने, तेज आवाज कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने तथा किसी भी प्रकार की हुड़दंगबाजी करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फतेहाबाद के प्रमुख होटल, रेस्टोरेंट, ढाबो पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। जिले में 35 विशेष पुलिस नाके स्थापित किए गए हैं जिन पर 140 पुलिस कर्मी तैनात रहेगें। यातायात व्यवस्थ् के लिए 100 यातायात पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। थाना स्तर पर निगरानी के लिए 120 अतिरिक्त पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।