गुड बाय 2025: पंचकूला पुलिस का सख्त एक्शन मॉडल; अपराधों में गिरावट और बरामदगी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी का दावा

Goodbye 2025

Goodbye 2025

महिला विरुद्ध अपराध से लेकर साइबर अपराध तक हर मोर्चे पर कड़ी कार्रवाई

अर्थ प्रकाश/आदित्य शर्मा
पंचकूला/ 30 दिसंबर। Goodbye 2025: 
जिले के नागरिक पंचकूला पुलिस के अपराध पर सख्त एक्शन मॉडल की बदौलत साल 2025 को गुड बाय कहते हुए नए साल 2026 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पुलिस ने पूरा साल अपराध नियंत्रण, नशा तस्करी, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, यातायात व्यवस्था एवं जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए व्यापक और प्रभावी कार्रवाई की है। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता व डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस की सभी क्राइम ब्रांच व थाना-चौकी स्तर की टीमो ने  सुनियोजित रणनीति, निरंतर निगरानी, आधुनिक पुलिसिंग एवं जनसहयोग के परिणामस्वरूप जिले में कई अपराधों में कमी दर्ज की गई है, जबकि बरामदगी, गिरफ्तारी और कार्रवाई के आंकड़ों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। 

नशे के विरुद्ध सख्त कार्रवाई

पंचकूला पुलिस ने इस वर्ष नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। वर्ष 2025 में पुलिस ने 124 मामले दर्ज कर 255 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि पिछले वर्ष 118 मामले दर्ज कर 208 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष पुलिस ने लगभग 246 किलो चूरापोस्त, 13 किलो से अधिक अफीम, 1 किलो 930 ग्राम हेरोइन, 17 किलो से अधिक चरस तथा 20,410 नशीली गोलियां बरामद की हैं। वहीं पिछले वर्ष पुलिस ने 33 किलो चूरापोस्त, 4.5 किलो अफीम, 996 ग्राम हेरोइन और 4 किलो से अधिक चरस बरामद की थी।

‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव-मेरी शान’ अभियान

पंचकूला पुलिस की “नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव-मेरी शान” अभियान टीम ने 2 दिसंबर से अब तक जिले के 551 गांवों और कॉलोनियों का दौरा कर 27,235 लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान पुलिस ने 2,955 नशा तस्करों की पहचान की तथा चिकित्सीय टीम की सहायता से 2,736 नशा पीड़ितों का उपचार शुरू करवाया। साथ ही 132 नशा पीड़ितों को पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कर उनका उपचार भी प्रारंभ करवाया गया।

नशे से अर्जित अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई

वर्ष 2025 में पंचकूला पुलिस ने नशे की कमाई से अर्जित 6 नशा तस्करों की संपत्तियों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त किया है, जबकि पिछले वर्ष 2 नशा तस्करों की संपत्तियां ध्वस्त की गई थीं। इसके अलावा पिछले वर्ष पुलिस ने 2 नशा तस्करों की संपत्तियां अटैच की थीं, वहीं इस वर्ष 4 नशा तस्करों की संपत्तियां अटैच की गई हैं।

करोड़ों रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ नष्ट

इस वर्ष पंचकूला पुलिस ने बागवाला क्षेत्र स्थित हाईजीन फैक्ट्री में करोड़ों रुपये मूल्य के नशीले पदार्थ नष्ट किए। यह सभी सामग्री 123 मामलों में बरामद की गई थी, जिनमें 68 किलो गांजा, 108 किलो चूरा पोस्त, 9 किलो अफीम के पौधे, 3 किलो अफीम, 2.8 किलो चरस, 654 ग्राम हेरोइन, 0.69 ग्राम कोकीन तथा 54,882 नशीली गोलियां शामिल थीं। इस कार्रवाई से जिले में नशा तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।

महिला विरुद्ध अपराधों में गिरावट

महिला सुरक्षा के क्षेत्र में पंचकूला पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है। छेड़छाड़ और शारीरिक उत्पीड़न के मामलों में इस वर्ष करीब 20 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले वर्ष ऐसे 30 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष 24 मामले सामने आए हैं। रेप के मामलों में भी लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले वर्ष 27 मामले दर्ज हुए थे, जबकि इस वर्ष केवल 14 मामले सामने आए हैं। पुलिस द्वारा हॉटस्पॉट चिन्हित कर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। अधिकांश मामलों में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है तथा कुछ मामलों में जांच जारी है।

सट्टेबाजी के मामलों में कमी, बरामदगी बढ़ी

अवैध जुए के अड्डों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के चलते इस वर्ष जिले में 68 मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले वर्ष 157 मामले सामने आए थे। हालांकि इस वर्ष पुलिस ने जुए के अड्डों पर छापेमारी कर 11,43,215 रुपये की नकदी बरामद की है, जबकि पिछले वर्ष यह राशि 6,18,320 रुपये थी।

शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

शराब तस्करी के मामलों में भी इस वर्ष कमी आई है। पिछले वर्ष पुलिस ने 141 मामले दर्ज कर 218 तस्करों को गिरफ्तार किया था, जबकि इस वर्ष 64 मामले दर्ज कर 70 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब की बरामदगी में वृद्धि दर्ज की गई है। जहां पिछले वर्ष 7,936 बोतल अवैध शराब बरामद हुई थी, वहीं इस वर्ष 9,166 बोतल अवैध शराब बरामद की गई है।

अवैध हथियार तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई

अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ पंचकूला पुलिस ने इस वर्ष 54 मामले दर्ज कर 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 128 अवैध हथियार, जिनमें पिस्टल, रिवाल्वर, देशी कट्टा, चाकू और जिंदा कारतूस शामिल हैं, बरामद किए गए हैं। वहीं वर्ष 2024 में 24 मामलों में 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर 97 हथियार बरामद किए गए थे।

भगोड़ों के खिलाफ सघन अभियान

पंचकूला पुलिस की पीओ स्टाफ टीम ने इस वर्ष 291 भगोड़ों को गिरफ्तार किया है, जो चेक बाउंस, चोरी और नशा तस्करी के मामलों में वांछित थे। पिछले वर्ष पुलिस ने 209 भगोड़ों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था।

ईआरवी रिस्पांस टाइम में सुधार

आपातकालीन सेवाओं को और मजबूत करते हुए पंचकूला पुलिस की ईआरवी टीम का रिस्पांस टाइम घटकर औसतन 8 मिनट 5 सेकेंड रह गया है, जबकि पहले यह समय 10 मिनट 35 सेकेंड था।

साइबर सेल द्वारा गुमशुदा मोबाइल बरामद

पंचकूला पुलिस की साइबर सेल टीम ने इस वर्ष 150 गुमशुदा मोबाइल फोन सफलतापूर्वक ट्रेस कर उनके धारकों को लौटाए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब साढ़े 22 लाख रुपये है।

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों पर सख्ती

पंचकूला पुलिस की एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट, जो नवंबर 2024 में गठित की गई थी, ने अब तक विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी एजेंटों के खिलाफ 56 मामले दर्ज कर 56 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 1,75,04,393 रुपये की बरामदगी व 850 ग्राम सोना बरामद किया है। कई मामलों में जांच जारी है।

साइबर फ्रॉड मामलों में कमी, रिकवरी व गिरफ्तारी बढ़ी

साइबर अपराध के मामलों में इस वर्ष गिरावट दर्ज की गई है। पिछले वर्ष 169 मामलों की तुलना में इस वर्ष 156 मामले दर्ज हुए हैं। जहां पिछले वर्ष 91 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं इस वर्ष 173 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों वर्षों में पुलिस ने 11 करोड़ रुपये से अधिक की राशि होल्ड की है। पिछले वर्ष 1,35,89,866 रुपये शिकायतकर्ताओं को वापस कराए गए थे, जबकि इस वर्ष यह राशि बढ़कर 3,21,24,923 रुपये हो गई है।

ट्रैफिक पुलिस की सख्ती, सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता

यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती बरतते हुए पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने इस वर्ष 1,40,389 चालान काटे हैं, जबकि पिछले वर्ष 92,165 चालान काटे गए थे। रॉन्ग साइड में पिछले वर्ष 6,668 की तुलना में इस वर्ष 8,378, अवैध पार्किंग में 3,428 के मुकाबले 3,813, बाइक पर ट्रिपलिंग में 2,094 के मुकाबले 3,058, बिना मानकों की स्कूल बसों में 142 के मुकाबले 237, शराब पीकर वाहन चलाने पर 3,765 चालान तथा बिना लाइसेंस 1,721 चालान किए गए हैं।

पंचकूला पुलिस कमिश्नर (एडीजीपी) शिवास कविराज का मानना है कि वर्ष 2025 में पंचकूला पुलिस ने अपराध नियंत्रण, नशा उन्मूलन, महिला सुरक्षा और जनसुरक्षा के क्षेत्र में प्रभावी, पारदर्शी और परिणामदायी कार्य किया है। पंचकूला पुलिस भविष्य में भी इसी प्रतिबद्धता के साथ आमजन को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।