सनातन एकता पदयात्रा के स्वागत में सजा हाईवे, स्वाागत की तैयारियों में जुटे इलाके के लोग

सनातन एकता पदयात्रा के स्वागत में सजा हाईवे, स्वाागत की तैयारियों में जुटे इलाके के लोग

Welcome the Sanatan Ekta Padyatra

Welcome the Sanatan Ekta Padyatra

_हाईवे किनारे सर्विस लेन पर जगह बैनर व होर्डिंग्स लगाने का काम शुरू
_सोमवार को बघौला गांव के समीप भोजन की व्यवस्था के लिए सजाया जा रहा है पांडाल
_डेढ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के लिए तैयार कराया जाएगा भोजन
_भोजन की व्यवस्था के लिए खोदी गई 15 भट्ठी

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Welcome the Sanatan Ekta Padyatra: धर्म गुरु धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम)  की सनानत एकता पदयात्रा भव्य स्वागत के बीच शनिवार फरीदाबाद पहुंची। रात्रि ठहराव के बाद यह यात्रा रविवार सुबह हाईवे से होते हुए सीकरी में रात्रि विश्राम करेगी। इस पदयात्रा को लेकर हाईवे की सर्विस लेन को सजाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। इलाके के लोग पदयात्रा के स्वाागत की तैयारियों में जुटे हैं। इसका नजारा हाईवे की सर्विस लेन पर दिखाई देने लगा है। जहां हाईवे किनरे सर्विस लेन पर होर्डिंग्स व बैनर लगाने का काम शुरू हो गया है। 

Welcome the Sanatan Ekta Padyatra

डेढ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के लिए होगी भोजन की व्यवस्था

सोमवार सुबह यह पदयात्रा पलवल जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।  दोपहर में बघौला गांव स्थित दादी सती के मंदिर व सीएनजी पेट्रोल  पम्प के समीप में उद्यमी मनोज अग्रवाल की जगह में दोपहरकाल में भोजन की व्यवस्था रहेगी। इसे लेकर यहां एक बडा पांडाल सजाया जा रहा है। सेवा में जुटे एडवोकेट महेश शर्मा ने बताया कि बघौला के इस पांडाल में डेढ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के लिए खाने की व्यवस्था की जा रहा है। पन्हैडा कलां निवासी राजेंद्र शर्मा उर्फ राजू, अजीत शर्मा, राजेश शर्मा, धर्मवीर सरपंच, ब्लॉक समिति पृथला के चेयरमैन राम निवासी तंवर, पृथला ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय बिन्दे, बघौला गांव के सरपंच मास्टर तुलराम, दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत थानेदार सोमदत्त वशिष्ठ  समेत काफी संख्या में इलाके के लोग इस सेवाभ्रााव में जुटे हैं। भोजन प्रसाद में दाल, सब्जी, मिठाई भी श्रृद्धालुओं के लिए परोसी जाएगा।इसे लेकर 15 भट्ठी खुदाई का काम पूरा कर लिया गया है। रोटी मशीन से बनाई जाएंगी।  पिछले कई दिनों से जमीन के मालिक मनोज अग्रवाल ने अपनी जमीन पर मिट्टी डालकर उसे समतल कराया। जहां यह भव्य पांडाल सजाया जा रहा है। यहां धर्म गुरु बाबा के लिए अलग से कमरे को सजाया जा रहा है, भोजनकाल के वक्त बाबा कुछ समय आराम कर सकें। उसी कमरे के समीप प्रवचन के लिए मंच भी बनाया जाएगा।

Welcome the Sanatan Ekta Padyatra

रात भर चला नाली बनाने का काम

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पदयात्रा के दौरान श्रृद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे लेकर हाईवे की सर्विस लेन के किनारे गांवों में व्यवस्था को दुरुस्त कराया जा रहा है। बघौला गांव में पिंटू ठेकेदार के अधीन रात में भी नाली निर्माण का काम चला, ताकि पानी सडक पर न आए।