श्री दिगम्बर जैन मंदिर, सेक्टर 27-बी, चंडीगढ़ में दशलक्षण पर्व का पंचम दिवस उत्तम सत्य धर्म के रूप में बड़े उत्साह और श्रद्धा से मनाया गया

The Fifth day of Daslakshan Festival was Celebrated
The Fifth day of Daslakshan Festival was Celebrated: ब्रह्मचारिणी लब्धि दीदी (हिमानी दीदी) के मंगल निर्देशन में प्रातः 7 बजे मंदिर में मंगल अभिषेक सम्पन्न हुआ। आज का प्रथम अभिषेक विजय जैन सेक्टर 50, के परिवार द्वारा किया गया। इसके पश्चात प्रथम शांति धारा प्रमोद जैन, और द्वितीय शांति धारा नितिन जैन मोहाली व एडवोकेट राजा बहादुर सिंह जैन द्वारा की गई।
इसके बाद धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं की उपस्थिति में दशलक्षण विधान प्रारंभ हुआ। आज के विधान के सोधरमेंद्र पुष्पेंदर जैन , यज्ञनायक अशोक जैन हैल्लो माजरा तथा कुबेर इंद्रअमित जैन इंदौर, रहे। विधान प्रातः 11 बजे विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसके बाद सभी ने सात्विक भोजन का लाभ लिया।
आज की सभा में कार्यकारिणी सदस्य ,अध्यक्ष – श्री धरम बहादुर जैन,उपाध्यक्ष – एडवोकेट आदर्श जैन,महासचिव – श्री संत कुमार जैन,कोषाध्यक्ष – श्री राजा बहादुर सिंह जैन, नीरज जैन , करुण जैन , रमेश जैन,शरद जैन उपस्थित थे।
सायंकालीन कार्यक्रम का आरम्भ 6:30 बजे महाआरती से हुआ। इसके पश्चात धर्मसभा में अपने प्रवचन में लब्धि दीदी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को "उत्तम सत्य" का महत्व बताया —
सत्य बोलना और सत्य का पालन करना ही आत्मा की शुद्धि का आधार है।
असत्य, कपट और छल से आत्मा बंधनों में उलझती है, जबकि सत्य से आत्मा के गुण प्रकट होते हैं।
सत्य जीवन का पथ अपनाने से समाज में विश्वास और शांति स्थापित होती है।
इसके बाद i मिनट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों और युवाओं और वृद्धों सभी से उत्तम सत्य पर आधारित गतिविधियां करवाई गयी । कार्यक्रम का समापन भक्ति गीतों के साथ हुआ।