Alert in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र के उपायुक्त ने जारी किया अलर्ट, अधिकारी व कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट मोड़ में रहेंगे

कुरुक्षेत्र के उपायुक्त ने जारी किया अलर्ट, अधिकारी व कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट मोड़ में रहेंगे

Deputy Commissioner of Kurukshetra issued an alert

Deputy Commissioner of Kurukshetra issued an alert, officers and

कुरुक्षेत्र में भारी बारिश और आने वाले बाढ़ के खतरे को देखते हुए उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जलभराव व बाढ़ की संभावना को देखते हुए अधिकारी व कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट मोड़ में रहेंगे और कोई भी अधिकारी व कर्मचारी हेडक्वार्टर नहीं छोड़ेेंगे।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने लोगों से अपील की है कि जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों में लोग भी सतर्क रहें और सुरक्षित जगहों पर सिफ्ट करें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के कंट्रोल रूम से सहयोग ले सकता हैं। इस जिले में किसी भी अधिकारी कर्मचारी को डरने की जरुरत नहीं है। अभी तक स्थित नियंत्रण में है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से मारकंडा और सरस्वती में जलस्तर बढ़ रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में अधिक बारिश होने के कारण मारकंडा नदी व सरस्वती नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इन नदियों में जलस्तर के लगातार बढऩे के कारण आस-पास बसे गांवों में पानी के आने व बाढ़ का खतरा बना हुआ है। जिससे जान माल को नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों के गांवों व शहर की आबादी वाले स्थानों का दौरा करें और रिपोर्ट प्रशासन को सौंपें। इसके अलावा उन्होंने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि ब्रह्मसरोवर पर तैनात एसडीआरएफ की टीम को शाहाबाद एसडीएम को रिपोर्ट करना सुनिश्चित करें, ताकि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सहयोग हो।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे और बाढ़ बचाव से संबंधित सामग्री व उपकरणों का समुचित संख्या में प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त आसपास के गांवों तथा सड़कों पर जलभराव की स्थिति में पानी निकालने व बांध को रोकने के लिए डीपी सैट, मिट्टी के कट्टे, जेसीबी आदि का प्रबंध करना सुनिश्चित करेंगे। ताकि जलभराव की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट के अनुसार शाहाबाद मारकंडा साइड नंबर 50 के गेज पर पानी की स्थिति 255.40 मीटर है और पानी का डिस्चार्ज 12183 क्यूसिक है। यह पानी अभी खतरे के स्तर से नीचे है। किसी भी आपात स्थिति में कोई भी नागरिक प्रशासन के कंट्रोल नंबर 01744-221035 पर संपर्क कर सकता है।