शामली गया था परिवार, चोरों ने लाखों के गहने व नकदी चुराई

शामली गया था परिवार, चोरों ने लाखों के गहने व नकदी चुराई

thieves stole jewelery and cash

thieves stole jewelery and cash

गांधी नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर की घटना, अज्ञात पर केस दर्ज

संजीव कुमार
बिलासपुर
thieves stole jewelery and cash: गांधी नगर थाना क्षेत्र की लक्ष्मी नगर कॉलोनी में चोरों ने बंद घर के ताले तोड़ लाखों रुपये के गहने व दस हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। चोरी के समय परिवार रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश के शामली गया हुआ था। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांधी नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में लक्ष्मी नगर निवासी सुषमा ने बताया कि तीन फरवरी को वह घर को ताला लगाकर अपने परिवार समेत यूपी के शामली चली गई थी। शाम को जब वह शामली से वापस घर आए तो उन्होंने देखा कि गेट पर ताला लगा हुआ था। ताला खोल कर जब वह अंदर गई तो कमरे पर लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखा बक्सा खुला पड़ा। अंदर से सामान गायब था। जांच करने पर वहां से सोने की अंगूठी, सोने की नाक की नथुली, सोने का मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट, कानों के सोने के टॉप्स, पांच जोड़ी चांदी की पाजेब हाथों के पचागले, चांदी की चेन, एक चांदी का मंगलसूत्र, बच्चे की चांदी की कडूली, पांच चांदी की अंगूठियां, चांदी का कठला, दस हजार रुपये की नकदी व अन्य सामान गायब था। चोरी हुए गहनों व सामान की कीमत करीब तीन लाख रुपये थी। उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

-------------

आंगनबाड़ी केंद्र से मोटर व इनवर्टर बैटरा चोरी

बिलासपुर। मिल्क खास निवासी सुनीता ने बताया कि वह गांव की आंगनबाड़ी में वर्कर है। रोज की तरह दोपहर बाद वह आंगनबाड़ी केंद्र बंद करके घर चली गई थी। सुबह जब वह आंगनबाड़ी पहुंची तो उसके सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। जांच करने पर अंदर से पानी की मोटर, इनवर्टर बैटरा व अन्य सामान गायब था। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।

----------

कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

साढौरा क्षेत्र के गॉंव पहाड़ीपुर के पास एक स्विफ्ट कार द्वारा बाइक को टक्कर मारने से बाइक सवार रामपुर हेड़ी वासी अभिषेक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक अपनी कार सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस को दी शिकायत में अभिषेक ने बताया कि 19 फरवरी को वह अपने साले की शादी में भाग लेने के लिए डेहर गांव गया था। वहां से वह बाइक पर आ रहा था कि पहाड़ीपुर के पास सामने से आई स्विफ्ट कार ने उसकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में अभिषेक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उपचार के दौरान उसने पुलिस को बयान दिए हैं। एसएचओ राजेश ने बताया कि अभिषेक की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

यह पढ़ें:

हरियाणा मुख्य सचिव को पंजाब के CS की चिट्ठी; खनौरी बॉर्डर पर घायल किसान को लेकर कह दी यह बात, PGI रोहतक में भर्ती

शादी का ऑफर ठुकराया तो TV एंकर को उठवा लिया; जिद पर अड़ी महिला पांच कंपनियों की डायरेक्टर, किडनैप करने के लिए लोग रखे

चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी; दिल्ली-हरियाणा और गुजरात-गोवा में AAP को कितनी सीटें? यहां देखिए सीटों का बंटवारा