The education minister blamed the BJP for the poor result, said the previous government could not recruit teachers

शिक्षा मंत्री ने खराब रिजल्ट का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा, कहा, पूर्व सरकार नहीं कर पाई शिक्षकों की भर्तियां

The education minister blamed the BJP for the poor result, said the previous government could not recruit teachers

The education minister blamed the BJP for the poor result, said the previous government could not re

शिमला:हिमाचल में 12वीं के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए इसमें पास परसेंटेज की अगर बात की जाए, तो पिछले वर्ष की के मुकाबले इस बार रिजल्ट बेहद खराब रहा है। पिछले साल 93 फ़ीसदी रिजल्ट जमा दो कक्षा का रहा है, जो गिरकर 79 फ़ीसदी पर पहुंच गया। वहीं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने खराब रिजल्ट के लिए पूर्व भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में स्कूलों में से सैकड़ों पद खाली हो गए, जिन्हें भाजपा सरकार नहीं भर पाई।

यह उसी का नतीजा है कि जमा दो की बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट इस बार गिरा है। रोहित ठाकुर ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने तीन दिन पहले ही शिक्षकों के 5300 पद भरने की मंजूरी दे दी है। इनकी नियुक्ति से शिक्षा में सुधार होगा। शिक्षा विभाग को क्वालिटी एजुकेशन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए जाएंगे। वहीं हिमाचल प्रदेश में 12वीं के परीक्षा परिणाम में बेटियों का दबदबा रहा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के शनिवार को घोषित तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट में लड़कियों ने टॉप किया।