राजकुमार चौधरी को सौंपी गई जिला यूथ इंटक अध्यक्ष की कमान ll
BREAKING
डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया

राजकुमार चौधरी को सौंपी गई जिला यूथ इंटक अध्यक्ष की कमान ll

राजकुमार चौधरी को सौंपी गई जिला यूथ इंटक अध्यक्ष की कमान ll

राजकुमार चौधरी को सौंपी गई जिला यूथ इंटक अध्यक्ष की कमान ll

मानपुरा 27अप्रैल (राजिन्दर चोधरी)

हिमाचल के सोलन जिले के अंतर्गत दून विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले कर्मठ महंती व ईमानदार छवि रखने वाले राजकुमार चौधरी को यूथ इंटक जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई हैl राजकुमार चौधरी युवाओं की पहली पसंद रहे हैं व युवाओं की समस्याओं को उठाने व सुलझाने के प्रति हमेशा कार्यशील रहे हैं प्रदेश युथ इंटक अध्यक्ष जसविंदर चौहान ने नियुक्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया व बधाई दी और कहा कि राजकुमार चौधरी निरंतर कामगार साथियो के साथ संपर्क मे रहते है और उनके सुख दुख मे साथ खड़े रहते है। ये सदैव मजदूर वर्ग की समस्याओं को सुनने व हल करने में प्रयासरत रहे हैं और आशा करते हैं कि वह अपनी नई जिम्मेवारी को कुशलता से निभाएंगे इस मौके पर ग्राम पंचायत थाना से बलविंदर सिंह बिन्दु, खेम चौधरी, उपप्रधान गीता राम व युवा दुन कांग्रेस के साथी भी उपस्थित रहे ।     राज कुमार चौधरी ने युथ इंटक के अध्यक्ष और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हे सौंपी गई है वह उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।