राजकुमार चौधरी को सौंपी गई जिला यूथ इंटक अध्यक्ष की कमान ll
BREAKING
चंडीगढ़ में स्कूल बस पलटी; डिवाइडर पर लोहे की ग्रिल से टकराई, सेक्टर-43 की तरफ आ रही थी, हादसे के बाद आधी सड़क ब्लॉक उत्तराखंड से लैंडस्लाइड का खौफनाक वीडियो; नीचे सड़क पर गुजर रहे थे लोग, अचानक भरभराकर गिरा पहाड़, यहां देखें मौके का पूरा मंजर सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण; नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बिहार में चुनाव से पहले महिला आरक्षण पर फैसला डायन बताकर 5 लोगों को जिंदा जलाया; पहले मारा-पीटा फिर जलाकर मार दिया, बिहार में इस क्रूरता से कांप उठे लोग, सरकार तक हड़कंप उत्तराखंड में बादल फटा, भीषण सैलाब; SDRF की टीम रवाना की गई, लोगों को सेफ रेस्क्यू करने का प्रयास, मानसून सीजन बना आफत

राजकुमार चौधरी को सौंपी गई जिला यूथ इंटक अध्यक्ष की कमान ll

राजकुमार चौधरी को सौंपी गई जिला यूथ इंटक अध्यक्ष की कमान ll

राजकुमार चौधरी को सौंपी गई जिला यूथ इंटक अध्यक्ष की कमान ll

मानपुरा 27अप्रैल (राजिन्दर चोधरी)

हिमाचल के सोलन जिले के अंतर्गत दून विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले कर्मठ महंती व ईमानदार छवि रखने वाले राजकुमार चौधरी को यूथ इंटक जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई हैl राजकुमार चौधरी युवाओं की पहली पसंद रहे हैं व युवाओं की समस्याओं को उठाने व सुलझाने के प्रति हमेशा कार्यशील रहे हैं प्रदेश युथ इंटक अध्यक्ष जसविंदर चौहान ने नियुक्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया व बधाई दी और कहा कि राजकुमार चौधरी निरंतर कामगार साथियो के साथ संपर्क मे रहते है और उनके सुख दुख मे साथ खड़े रहते है। ये सदैव मजदूर वर्ग की समस्याओं को सुनने व हल करने में प्रयासरत रहे हैं और आशा करते हैं कि वह अपनी नई जिम्मेवारी को कुशलता से निभाएंगे इस मौके पर ग्राम पंचायत थाना से बलविंदर सिंह बिन्दु, खेम चौधरी, उपप्रधान गीता राम व युवा दुन कांग्रेस के साथी भी उपस्थित रहे ।     राज कुमार चौधरी ने युथ इंटक के अध्यक्ष और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हे सौंपी गई है वह उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।