राजकुमार चौधरी को सौंपी गई जिला यूथ इंटक अध्यक्ष की कमान ll
BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

राजकुमार चौधरी को सौंपी गई जिला यूथ इंटक अध्यक्ष की कमान ll

राजकुमार चौधरी को सौंपी गई जिला यूथ इंटक अध्यक्ष की कमान ll

राजकुमार चौधरी को सौंपी गई जिला यूथ इंटक अध्यक्ष की कमान ll

मानपुरा 27अप्रैल (राजिन्दर चोधरी)

हिमाचल के सोलन जिले के अंतर्गत दून विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले कर्मठ महंती व ईमानदार छवि रखने वाले राजकुमार चौधरी को यूथ इंटक जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई हैl राजकुमार चौधरी युवाओं की पहली पसंद रहे हैं व युवाओं की समस्याओं को उठाने व सुलझाने के प्रति हमेशा कार्यशील रहे हैं प्रदेश युथ इंटक अध्यक्ष जसविंदर चौहान ने नियुक्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया व बधाई दी और कहा कि राजकुमार चौधरी निरंतर कामगार साथियो के साथ संपर्क मे रहते है और उनके सुख दुख मे साथ खड़े रहते है। ये सदैव मजदूर वर्ग की समस्याओं को सुनने व हल करने में प्रयासरत रहे हैं और आशा करते हैं कि वह अपनी नई जिम्मेवारी को कुशलता से निभाएंगे इस मौके पर ग्राम पंचायत थाना से बलविंदर सिंह बिन्दु, खेम चौधरी, उपप्रधान गीता राम व युवा दुन कांग्रेस के साथी भी उपस्थित रहे ।     राज कुमार चौधरी ने युथ इंटक के अध्यक्ष और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हे सौंपी गई है वह उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।