The coffin of Jesus Christ really been discovered Hollywood director James Cameron claimed

Jesus Christ Mystery: क्या सच में ईसा मसीह का ताबूत खोज लिया गया है? हॉलीवुड फिल्‍म डायरेक्‍टर जेम्‍स कैमरन ने किया दावा

The coffin of Jesus Christ really been discovered

The coffin of Jesus Christ really been discovered Hollywood director James Cameron claimed

Jesus Christ Mystery: दुनिया भर के ईसाइयों के दिलों में ईसा मसीह के लिए अटूट आस्था है और जब ईसाइयों के उसी देवता के बारे मेें कुछ नया खुलासा होने का दावा हो तो करोड़ों लोगों के बीच जिज्ञासा लाजिमी है। अब ‘अवतार’ (Avatar) जैसी फिल्म बनाकर दुनिया भर में चर्चा हासिल कर चुके फिल्ममेकर जेम्स कैमरन (James Cameron) ने नया दावा करके सनसनी मचा दी है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म में ईसा मसीह (Jesus Christ and Mary Magdalene) के ताबूत को उजागर किया गया है। 

क्या है ताबूत मिलने का पूरा सच ?
आपको बतादें कि फिल्‍म डायरेक्‍टर कैमरन की डॉक्यूमेंट्री में किए गए दावों के मताबिक, ताबूत से मिली चीजें यह साबित करती हैं कि ये ईसा मसीह और उनके परिवार से जुड़ा है। उन्‍होंने सिर्फ डॉक्‍यूमेंट्री ही नहीं, इस मुद्दे पर लिखी किताब में कई सबूतों के जरिए अपने दावे को पुख्‍ता किया है। इनमें डी.एन.ए परीक्षण आर्कियोलॉजिकल एविडेंसेस के साथ ही बाइबिल के अंशों को भी शामिल किया है। उन्‍होंने ये साबित करने की कोशिश की है कि इजरायल के मजदूरों को 2,000 साल पहले का जो ताबूत मिला था, वो असल में ईसा मसीह और उनके परिवार का ही था।  

Jesus documentary disputed

यरूशलेम के लोगों में बढ़ा कौतूहल
ईस्टर के इस मौके पर इजरायल के यरूशलेम (Jerusalem) के लोगों का कहना था कि उन्होंने उस कब्र को जाकर देखा, जिसके बारे में जेम्स कैमरन ने रिपोर्ट की है। जेम्स कैमरन ने अपनी डॉक्यूमेंट्री (Documentary) ने यह साबित करने की कोशिश की है कि यह ताबूत उनका और उनके परिवार का है।  यहां मिली चीजें इस बात की गवाही देती हैं।  

The Lost Tomb of Jesus - Wikipedia

ताबूत में मिलीं लोगों की अस्थि पेटियां?
कैमरन ने दो घंटे की इस डॉक्‍यूमेंट्री में इस ताबूत के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा की है। एक्‍सप्रेस यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्‍यूमेंट्री में यरूशलम के टैल्पियोट में साल 1980 में एक प्राचीन मकबरे और उसमें 2,000 साल पुराने ताबूत की खोज का जिक्र किया गया है। चूना पत्‍थर से बने इस ताबूत में 10 लोगों की अस्थि पेटियां मौजूद थीं। इनमें से छह पर नाम भी लिखे हुए थे। बाद में जब इनकी पहचान की गई तो पता चला कि ये अस्थि पेटियां ईसाई धर्म से जुड़ी हुई हैं। इजरायल एंटिक्विटीज अथॉरिटी के मुताबिक, इन पेटियों पर मैरी, जोसेफ, जोफा, यूसुफ और मैथ्‍यू नाम लिखे थे। दावा किया गया है कि मैरी मैग्‍डलीन ईसा मसीह की पत्‍नी थीं।

Crypt Held Bodies of Jesus and Family, Film Says - The New York Times

जेम्स पर फिल्म बेचने का लगा आरोप
हालांकि पुरातत्वविदों और धर्मशास्त्रियों ने इन दावों को निराधार बताया। एक इज़राइली पुरातत्वविद अमोस क्लोनर (Israeli archaeologist Amos Kloner) ने बीबीसी को बताया है कि उस समय ये नाम आम थे। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि मकबरे का उपयोग यीशु या उनके परिवार द्वारा किया गया होगा। यह दावा एक फिल्म निर्माता केवल अपनी फिल्म बेचने के लिए कर रहा है। वहीं यरुशलेम में यूनिवर्सिटी ऑफ द होली लैंड (University of the Holy Land) के एक विद्वान स्टीफन पफन (Stephen Pfann) ने कहा कि उन्हें संदेह है कि ईसाई इन निष्कर्षों को खारिज करने के अलावा कुछ भी करेंगे। उन्होंने फिल्म निर्माताओं से कहा है कि ‘मुझे नहीं लगता कि ईसाई इस फिल्म पर गंभीरता दिखाएंगे।

Jesus Grab: Worum es bei Camerons Verfilmung wirklich geht - WELT

कैमरन अपने दावे और तर्क पर कायम हैं
उधर कैमरून ने मैरी मैग्डलीन के रूप में चिह्नित कब्र की खोज की तुलना जॉन, पॉल और जॉर्ज के साथ चिह्नित कब्रों के बगल में लिखे रिंगो को खोजने से की है। उन्होंने कहा-‘मैरी मैग्डलीन (Mary Magdalene) का है, और यही वह तत्व है जो इस पूरी फिल्म को गति प्रदान करता है।