The BJP government is not compensating lakhs of farmers for crop loss:The BJP government is not compensating lakhs of farmers for crop loss:फसल खराबे के लाखों किसानों को मुआवजा नहीं दे रही भाजपा सरकार: 5 लाख किसानों ने किया था आवे

फसल खराबे के लाखों किसानों को मुआवजा नहीं दे रही भाजपा सरकार: 5 लाख किसानों ने किया था आवेदन

Digivihay

The BJP government is not compensating lakhs of farmers for crop loss:

जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि हरियाणा की भाजपा सरकार बारिश और जलभराव से प्रभावित सभी किसानों को मुआवजा नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा केवल 50 हजार किसानों के लिए ही मुआवजा जारी किया गया है, जबकि करीब पांच लाख किसानों ने मुआवजा लेने के लिए आवेदन किया था। ऐसे में लाखों किसान सरकार की मदद से वंचित रह जाएंगे। दिग्विजय ने मांग करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से फसल खराबे के एक-एक किसान को मुआवजा मिलना चाहिए। वे वीरवार को सिरसा में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। पत्रकारों के सवालों के जवाब में दिग्विजय ने यह भी कहा कि सात दिसंबर को जुलाना में हुई जेजेपी की ऐतिहासिक रैली से भाजपा सरकार बौखला और घबरा गई है, तभी जेजेपी नेताओं की सुरक्षा वापस ले गई और इससे प्रतीत होता है कि प्रदेश के डीजीपी एक सामान्य सेवक की तरह नहीं बल्कि तानाशाह के तौर पर कार्य कर रहे हैं। 

जेजेपी नेताओं की सिक्योरिटी वापस लेने के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उन्हें अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है, सरकार आम जनता को सुरक्षा दें। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उन्होंने पुलिस से सुरक्षा नहीं मांगी थी, बल्कि एक घटना के बाद खुद पुलिस ने ही सिक्योरिटी दी थी। दिग्विजय ने आगे कहा कि रैली की भीड़ और दुष्यंत चौटाला के थार वाले बयान से बीजेपी और डीजीपी के पसीने छुट गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल उनके इशारों पर चलने वाले राजनेताओं को ही सुरक्षा देती है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर थार-बुलेट से डीजीपी को इतना ही एतराज तो इन गाड़ियों को हरियाणा में क्यों बिकने दिया जा रहा है ?   

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि अपराध के मामले में हरियाणा के हालात बेहद खराब हो चुके है और निरंतर अपराध बढ़ रहा है इसलिए सरकार और पुलिस को इस दिशा में सुधार के लिए तुरंत ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक आंकड़े के मुताबिक महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध  में देशभर में हरियाणा चौथे स्थान पर है। इसी तरह हर साल 1800 रेप केस, 1000 से ज्यादा मर्डर ओर चार हजार से ज्यादा अपहरण की घटनाएं दर्ज हुई है। ये दर्शाता है कि अफसरशाही पर सीएम का कंट्रोल नहीं है। बढ़ते अपराध के लिए सीएम नायब सैनी और डीजीपी ओपी सिंह पूरी तरह से जिम्मेदार है। 

दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लेकर जेजेपी नेता प्रदेशभर का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा योद्धा अभियान को भी आगे बढ़ाया जाएगा। 28 दिसंबर को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि महेंद्रगढ़ और तीन जनवरी को भिवानी में युवा जेजेपी युवा योद्धा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इससे पहले सिरसा, कैथल, फरीदाबाद में कार्यक्रम हो चुके है। उन्होंने कहा कि जेजेपी की जुलाना रैली ऐतिहासिक रही है, रैली में उमड़ी भारी भीड़ ने पांडु पिडारा में हुए पार्टी के पहले स्थापना दिवस कार्यक्रम की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि अब जेजेपी गांव-गांव, शहर-शहर जाकर भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेगी और विपक्ष के तौर पर जनता के मुद्दे उठाकर अहम रोल अदा करेगी।