टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी कुमाऊं सभा की टीम

टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी कुमाऊं सभा की टीम

Tennis Ball Cricket Tournament

Tennis Ball Cricket Tournament

Tennis Ball Cricket Tournament: उत्तराखण्ड कला मंच, सैक्टर 55 -56 द्वारा करवाए  गए  टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुमाऊँ सभा की टीम विजेता रही I फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पौढ़ी गढ़वाल एकता मंच की टीम ने 8 ओवर में 8 विकटों के नुक्सान पर 66  रन बनाए उसके जवाब में कुमाऊँ सभा की टीम ने 6.1 ओवर में ही 3 विकटों के नुक्सान पर अपना लक्ष्य हासिल किया I टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभम गुसाईं को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।  टीम ने टूर्नामेंट के हर मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया और अंत में टूर्नामेंट ट्रॉफी अपने नाम की I  कुमाऊँ सभा के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडे व उप-प्रधान बसंत सिंह अधिकारी ने बताया कि कुमाऊँ सभा की टीम आगे भी इसी तरह बढ़िया प्रदर्शन और खेल भावना के साथ अपना सफर जारी रखेगी I