टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी कुमाऊं सभा की टीम

Tennis Ball Cricket Tournament

Tennis Ball Cricket Tournament

Tennis Ball Cricket Tournament: उत्तराखण्ड कला मंच, सैक्टर 55 -56 द्वारा करवाए  गए  टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में कुमाऊँ सभा की टीम विजेता रही I फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पौढ़ी गढ़वाल एकता मंच की टीम ने 8 ओवर में 8 विकटों के नुक्सान पर 66  रन बनाए उसके जवाब में कुमाऊँ सभा की टीम ने 6.1 ओवर में ही 3 विकटों के नुक्सान पर अपना लक्ष्य हासिल किया I टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभम गुसाईं को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।  टीम ने टूर्नामेंट के हर मैच में बढ़िया प्रदर्शन किया और अंत में टूर्नामेंट ट्रॉफी अपने नाम की I  कुमाऊँ सभा के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडे व उप-प्रधान बसंत सिंह अधिकारी ने बताया कि कुमाऊँ सभा की टीम आगे भी इसी तरह बढ़िया प्रदर्शन और खेल भावना के साथ अपना सफर जारी रखेगी I