शेयर मार्केट साइबर फ्रॉड; 16.30 लाख की जालसाजी में महिला भी शामिल; लोगों से ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कराने में माहिर; अब साथियों संग गिरफ्तार

शेयर मार्केट साइबर फ्रॉड; 16.30 लाख की जालसाजी में महिला भी शामिल; लोगों से ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कराने में माहिर; अब साथियों संग गिरफ्तार

Stock Market Cyber Fraud

Stock Market Cyber Fraud

अर्थ प्रकाश आदित्य शर्मा
पंचकूला। Stock Market Cyber Fraud: 
साबर फ्राड का गढ़ बनते जा रहे पंचकूला में अब महिला समेत तीन लोगों को पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साल 2025 के सितंबर में सामने आए 16.30 लाख रुपए के साबर फ्राड में पुलिस पहले गिरफ्तार 4 आरोपियों के खुलासे पर जालसाजी के तार होते हुए इन आरोपियों तक पहुंची। यह गिरोह व्हाट्सएप के जरिए शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था।  महिला आरोपी मोनिका, पहले से गिरफ्तार पांचवें आरोपी सुशील दत्त की पत्नी है। वहीं दूसरा आरोपी सुभाष चंद, निवासी वेस्ट दिल्ली है, जो उत्तर प्रदेश व बिहार में एक एनजीओ से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी सुभाष चंद को आज माननीय अदालत में पेश कर 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है, जबकि महिला आरोपी को पूछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

क्या था पूरा मामला

पंचकूला निवासी शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितंबर माह 2025 में उसे व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने एक लिंक भेजकर एक फर्जी ऐप डाउनलोड करवाया, जिसके माध्यम से अलग-अलग समय पर शिकायतकर्ता से कुल 16 लाख 30 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।
शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना पंचकूला में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(4) व 61(2) के तहत 20 नवंबर 2025 को मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Stock Market Cyber Fraud

पांच आरोपी पहले ही किए जा चुके गिरफ्तार

इस मामले की जांच साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक युद्धवीर सिंह के नेतृत्व में जांच अधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा की जा रही है। पुलिस टीम ने पहले आरोपी अरुण कुमार निवासी गांव धमतान साहिब को 20 जनवरी को गिरफ्तार किया था, जिसे 21 जनवरी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।

रिमांड में खुलासे

पूछताछ के दौरान मिली अहम जानकारी के आधार पर पुलिस ने इस ठगी गिरोह में शामिल अन्य तीन आरोपियों मोहम्मद राशिद निवासी दिल्ली, मोहम्मद आलम खां निवासी दिल्ली तथा जसबीर सिंह निवासी पंजाब को 22 जनवरी को गिरफ्तार किया। पूछताछ उपरांत आरोपी अरुण कुमार, मोहम्मद आलम खां और जसबीर सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि आरोपी मोहम्मद राशिद को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद 25 जनवरी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इसके बाद 25 जनवरी को पांचवें आरोपी सुशील दत्त निवासी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया गया, जिसे अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे गहन पूछताछ जारी है

सोशल मीडिया पर निवेश से बचे

साइबर अपराध के मामलों में पंचकूला पुलिस पूरी गंभीरता और तकनीकी दक्षता के साथ कार्रवाई कर रही है। आम नागरिकों से अपील है कि वे व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के माध्यम से मिलने वाले निवेश और अधिक मुनाफे के प्रलोभनों से सावधान रहें तथा किसी भी संदिग्ध लिंक या ऐप को डाउनलोड न करें। 

साइबर ठगी में शामिल अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और सभी दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
मनप्रीत सिंह सूदन
डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक