'दिल जीत लिया...', चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के ऐलान से पोता जयंत गदगद

'दिल जीत लिया...', चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के ऐलान से पोता जयंत गदगद

Bharat Ratna to Chaudhary Charan Singh

Bharat Ratna to Chaudhary Charan Singh

मेरठ: Bharat Ratna to Chaudhary Charan Singh: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और बड़े किसान नेता रहे चौधरी चरण सिंह को मोदी सरकार ने भारत रत्‍न देने का एलान किया है। चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है। उन्‍होंने सोशल मीडिया X पर पीएम मोदी का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है- 'दिल जीत लिया।' जयंत सिंह के आरएलडी के बारे में चर्चा चल रही है कि वह जल्‍द एनडीए गठबंधन में शामिल हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा है- 'हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की। वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे। हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है।'

सत्‍याग्रह आंदोलन में गिरफ्तार हुए थे चरण सिंह

गौरतलब है कि लंबे समय आरएलडी के नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्‍न देने की मांग कर रहे थे। चौधरी चरण सिंह प्रधानमंत्री पद पर 28 जुलाई से 1979 से 14 जनवरी 1980 तक थे। उन्‍होंने अपना पूरा जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया। जाट परिवार में जन्‍म लेने वाले चौधरी चरण सिंह देश के स्‍वतंत्र होने के बाद राजनीति में प्रवेश किया। वह राम मनोहर लोहिया के ग्रामीण सुधार आंदोलन में लग गए। स्‍वतंत्रता आंदोलन में उन्‍होंने भी प्रतिभाग किया। 1940 के व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह में भी चरण सिंह गिरफ्तार हुए और फिर अक्‍टूबर 1941 में रिहा किए गए।

यह पढ़ें:

मुंह में ठूंसा हुआ था कपड़ा, गले पर थे रस्सी के निशान, घर में मिली बुजुर्ग भाई-बहन की लाश

Kanpur में भीषण सड़क हादसा! स्कूली बच्चों से भरी वैन को ट्रक ने रौंदा, एक छात्र की मौत, आधा दर्जन घायल

आजमगढ़ में सपा नेता की गोलियों से भूनकर हत्‍या, मर्डर के सिलसिले में खाई थी जेल की हवा