Temple caught fire in Kinnaur
BREAKING
दिल्ली में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, VIDEO खौफनाक; देखते ही देखते चंद सेकेंड में मलबा बनी, दहशत में आए लोग, मौके पर थी पुलिस हर 5 साल में 5 मिनट निकाल लें; CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने वोट डालने को लेकर लोगों से की यह अपील, कहा- मैं हमेशा चिंतित रहा VIDEO यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित; 10th में 89.55% और 12th में 82.60% स्टूडेंट्स पास, यहां टॉपर्स लिस्ट देखें BJP में शामिल हुए तजिंदर सिंह बिट्टू; सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया, पंजाब के सीनियर नेता, जॉइनिंग के बाद छोड़ी हुई पार्टी पर क्या कहा जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, अभी राहत नहीं; जमानत पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा, अब इस तारीख पर निगाहें

किन्नौर जिले के रूपी गांव में स्थित इष्ट देव श्री कुलदेव नारायण जी के भव्य मंदिर में भीषण आगजनी में मंदिर राख

Temple caught fire in Kinnaur

Temple caught fire in Kinnaur

रिकांगपिओ:किन्नौर जिला के रूपी पंचायत में भीषण अग्रिकांड हुआ है। गुरुवार देर रात किन्नौर जिले के रूपी गांव में स्थित इष्ट देव श्री कुलदेव नारायण जी के भव्य मंदिर में भीषण आगजनी में मंदिर राख हो गया है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय देवता के मंदिर में आग लगने से करोड़ों का नुकसान होने की सूचना है।

आग लगने की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर नुकसान का आकलन करने में जुट गई है। आग कैसे लगी, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है।

लकड़ी से निर्मित था मंदिर:

इस आगजनी के कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मंदिर के अंदर लाखों का सामान रखा गया था। वहीं, मंदिर भी कीमती लकड़ी से निर्मित था, जिसमें मध्य रात्रि के समय भयंकर आग लग गई। इस आग ने रूपी गांव के ऐतिहासिक मंदिर को जलाकर राख कर दिया। फिलहाल आगजनी में कितना नुकसान हुआ उसप र प्रशासन की ओर से राजस्व विभाग के अधिकारी मौके के लिए निकल गए है। नुकसान कितना हुआ यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

बड़ी संख्या में लोग करने आते थे दर्शन:

बता दें कि रूपी निचार खंड के तहत आता है और यह सबसे बड़ी पंचायतों से से एक है। जहां पर हजारों लोगों के इष्ट देवता रूपी कुलदेव नारायण है। जिनके मंदिर में आग लगने से पूरा गांव गमगीन है और आगजनी ने गांव के इष्ट के मंदिर को जलाकर राख कर दिया है।फिलहाल इस आगजनी में किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, जो वीडियो सामने आया है,उसमें कुछ लोग आग को बुझाने का प्रयास कर रहे ,लेकिन आग की लपटें काफी तेज थी। लोग यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि पानी की इस गांव में कमी है।