पुलिस रवैया व हमले की निंदा राज्य के अनेक शहरों में महिलाओं ने धरना दिया कल पट्टी बांदा

Condemning the Police Attitude and Attack

Condemning the Police Attitude and Attack

(अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी)

अमरावती : Condemning the Police Attitude and Attack: (आंध्र प्रदेश) वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को विशाखापट्टनम पलनाडु रायलसीमा के अलावा अनेक शहरों में  मनुकोंडावरिपलेम में पूर्व मंत्री विदादला रजनी के खिलाफ सर्कल इंस्पेक्टर सुब्बारायडू के नेतृत्व में पलनाडु जिला पुलिस द्वारा की गई भयावह क्रूरता की कड़ी निंदा उसे दोषी अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने कामांग कियाऔर राज्य में पुलिस की प्रताड़नाअनैतिक कार्यहत्याएं आगजनीजैसी घटनाओं कोदिल्ली में धरना देकरवर्तमान केंद्र सरकार को अवगत करा चुका गया थाराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी इसकीलिखित शिकायत दी गईउसके बावजूद राज्य में पुलिसप्रशासन इतनी निकम्मी हो चुकी है कि मणिपुर की व्यवस्था से भी गंभीर है डेढ़ साल के कार्यकाल में वर्तमान सरकार की घोषणा के अनुरूपविकासशील योजनाओं को तप कर दियाउन योजनाओं को खुले मंच पर चंद्रबाबू और उनके पुत्र कोआम जनता द्वारा प्रश्नों से बौछार करना और उनका अपमान लगा और इसे बदला लेने के लिएगत सरकार से जुड़ी मंत्रियों के ऊपर अनैतिक कार्रवाई करना एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है बताया उक्त मामले को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग कोऔर भारतीय मानव अधिकार आयोग को शिकायत देने के बाद भीगठबंधन सरकार की छुट्टी शर्मसार है इससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है इन सारी गलत हरकतों को लिखने वाले समाचार पत्रों के कार्यालय में जानाअधिकारियों को डराना और उनके घरों में बिना सूचित कियासंपादक जैसे लोगों के घरों में जाकरबिना सूचना केघर का सर्च करना यह देश में सबसे बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कहा और इन सारी मांगों को लेकरअनेक शहरों में आज धरना दिए और तत्काल कार्रवाई की मांग किया अगर इसे हल नहीं होता है तो दिल्ली तक कुछ करने की पुनः योजना बना रहे हैं विभिन्न राजनीतिक दलों ने दो दिनों से अनेक प्रेस वार्ताएं करके वर्तमान पुलिस और प्रशासन की तंत्र को काफी आकर्षित ढंग से प्रेस वार्ताएं कर रहे हैंउन्हीं से जुड़ी चंद फोटोग्राफ्स कुछ ऐसे हैं ।