T20 World Cup: टीम इंडिया की बढ़ सकती है चिंता, वापसी के लिए तैयार है पाकिस्तान का यह 'खूंखार' गेंदबाज

T20 World Cup

T20 World Cup

नई दिल्ली। T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान के साथ करने वाली है। लेकिन इससे पहले आई एक खबर ने जहां पाकिस्तान टीम की खुशियों में चार चांद लगा दिया है तो वहीं भारतीय टीम की चिंता की लकीरें बढ़ा दी है। दरअसल वॉर्म-अप मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह से फिट हो गए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।

वॉर्म-अप मैच से पहले ही टीम में शामिल होंगे शाहीन

पाकिस्तान टीम अपना वॉर्म-अप मैच 17 और 19 अक्टूबर को क्रमश: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ खेलेगी। इस मैच से पहले शाहीन शाह अफरीदी टीम से जुड़ जाएंगे और वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान उनकी फिटनेस को टीम मैनेजमेंट द्वारा मॉनिटर किया जाएगा। वह चोट के कारण एशिया कप नहीं खेल पाए थे।

वापसी पर क्या बोले शाहीन शाह अफरीदी?

अपनी वापसी को लेकर शाहीन शाह अफरीदी बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि "मैं फिर अपनी टीम से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। मेरे लिए उस टीम और गेम से दूर रहना काफी मुश्किल भरा रहा जिससे मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। मैं पिछले 10 दिनों से 6-8 ओवर तक बिना किसी समस्या के गेंदबाजी कर रहा हूं। मैं नेट्स पर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी कर रहा हूं। कोई ऐसी चीज नहीं है जो मैच के वातावरण को रिप्लेस कर सके और मैं उस परिवेश में आने के लिए उत्साहित हूं।"

भारतीय बल्लेबाजों को करनी होगी खास तैयारी

शाहीन शाह अफरीदी की फिट होने की खबर ने भारतीय क्रिकेट टीम की चिंता बढ़ा दी है। टीम के साथ-साथ फैंस अभी इस बात को भूले नहीं हैं जब पिछले वर्ल्ड कप में अफरीदी ने अपने स्पेल से भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी थी। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 31 रन देकर 3 विकेट लिए थे और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ पहली जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस बार भी टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है और टीम को नई गेंद से शाहीन को फेस करने के लिए खास तैयारी करनी होगी।