सवाल न बताने पर शिक्षक ने छात्र को पीटा: छात्र को अस्पताल ले जाना पड़ा, प्रिंसिपल ने कहा- डंडा तेज लग गया
- By Gaurav --
- Saturday, 06 Dec, 2025
Teacher beats student for not answering question:
रेवाड़ी जिले के एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र के साथ शिक्षक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। छात्र का आरोप है कि बायोलॉजी के अध्यापक ने कक्षा में सवाल का जवाब न दे पाने पर उसे डंडे से पीटा।
छात्र के अनुसार, स्कूल में ही उसे असहनीय दर्द होने लगा। इसके बाद अध्यापक उसे गोपाल देव चौक के पास एक निजी डॉक्टर के पास ले गए और दवा दिलवाई। हालांकि, घर आने पर दर्द बढ़ गया, जिसके बाद परिजन देर शाम बच्चे को ट्रॉमा सेंटर ले गए।
स्कूल प्रिंसिपल नवदीप लांबा ने इस मामले पर सफाई दी है। उन्होंने बताया कि बायोलॉजी शिक्षक ने छात्र को कुछ सवाल याद करने के लिए दिए थे। प्रिंसिपल के अनुसार, "बच्चे ने सुनाया नहीं होगा, इसलिए एक डंडा मार दिया होगा। बच्चे ने पतले कपड़े पहने थे, इसलिए हो सकता है कि डंडा तेज लग गया हो।"
प्रिंसिपल लांबा ने यह भी बताया कि छात्र ठंड से कांप रहा था, इसलिए उसे धूप में खड़ा किया गया और बाद में डॉक्टर को दिखाकर वापस लाया गया। उन्होंने दावा किया कि परिजनों से बातचीत हो गई है और मामला शांत हो गया है। प्रिंसिपल ने यह भी जानकारी दी कि इस परिवार के चार बच्चों ने एक साल पहले ही स्कूल में दाखिला लिया है।