आठवी कक्षा का संदिग्ध छात्र हिरासत में, लुधियाना बलास्ट से जुडें हैं तार
- By Krishna --
- Friday, 20 May, 2022

Suspected student of class VIII in custody, there are strings attached to the Ludhiana Ballast
अमृतसर। पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) और रूरल पुलिस ने अमृतसर में बड़ी कार्रवाई की है। जहां से 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनमें 8वीं कक्षा का एक स्टूडेंट भी है। आईजी बॉर्डर रेंज मोनीश चावला और एसटीएफ के एआईजी रछपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के तार लुधियाना ब्लास्ट से मिले हुए हैं। इतना ही नहीं, इन सभी आरोपियों ने 4 बार बॉर्डर पार से आईईडी भी मंगवाया था। आईजी मोनीश चावला ने बताया कि चंडीगढ़ एसटीएफ ने 16 मई को धनोए खुर्द निवासी सर्बजीत सिंह उर्फ शाबा और चक मिश्री खान लखबीर सिंह उर्फ लक्खा को केंद्र की एक एजेंसी की इनपुट पर गिरफ्तार किया था। अगले ही दिन इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने एक नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया। नाबालिग से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो तीन अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। जिनमें से एक धनोए खुर्द निवासी सविंदर सिंह भोला, चक अल्ला बख्श निवासी दिलबाग सिंह उर्फ बाग्गो और धनोए खुर्द निवासी हरप्रीत सिंह हैप्पी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनसे 500-500 ग्राम के दो पैकेट हेरोइन के बरामद किए थे।
आईजी बॉर्डर रेंज ने बताया कि लुधियाना ब्लास्ट में प्रयोग हुए आईईडी को दिलबाग ने ही बॉर्डर पार से मंगवाया था। दिलबाग ने यह आईईडी अगले ही दिन पंजू कलाल अमृतसर के रहने वाले सुरमुख सिंह उर्फ सम्मू को दे दी थी। जिसने इस खेप को लुधियाना ब्लास्ट में मारे गए गगनदीप सिंह को हैंडओवर किया था। सुरमुख सिंह पहले से ही जेल में था और पुलिस अब उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।
चार IED मंगवाई थीं आरोपी ने
पुलिस के अनुसार दिलबाग ने पाकिस्तान से चार IED मंगवाई थीं। जिनमें से एक तो लुधियाना ब्लास्ट में प्रयोग हो गई थी और अन्य को पुलिस ने जनवरी व फरवरी में लावारिस स्थिति में बरामद किया था। चुनावों से पहले अटारी के समीप धनोए खुर्द के बाहर मोड़ पर पड़ी आईईडी भी इसी खेप का हिस्सा थी।