झोपड़ी से बड़े पैमाने पर अवैध हथियार की सप्लाई, चारों तरफ से घेरकर पुलिस ने ऐसे दबोचा

झोपड़ी से बड़े पैमाने पर अवैध हथियार की सप्लाई, चारों तरफ से घेरकर पुलिस ने ऐसे दबोचा

Supply of illegal weapons

Supply of illegal weapons

कौशांबी: Supply of illegal weapons: सरायअकिल के दिया उपरहार गांव में बुधवार को पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री बरामद (pistol factory recovered) कर एक युवक को गिरफ्तार किया। दूसरा आरोपित भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपित से पूछताछ के बाद उसके खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव (Superintendent of Police Brijesh Kumar Srivastava) ने प्रेस काफ्रेंस कर मामले का पर्दाफाश किया। इसके बाद पुलिस ने चालान न्यायालय भेजा, जहां से आरोपित को जेल भेजा गया।

यमुना की तराई में बसे दिया उपरहार गांव में चोरी छिपे तमंचा बनाए जाने की जानकारी पुलिस को हुई थी। ऐसे में पुलिस ने मुखबिरों को लगाया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को प्रभारी निरीक्षक सरायअकिल विनीत सिंह व उपनिरीक्षक हनुमान प्रताप सिंह को पता चला कि दो युवक यमुना की तराई में तमंचा बना रहे हैं। इस पर पुलिस टीम गांव पहुंची। कछार में मौजूद एक झोपड़ी को घेर लिया। पुलिस को देख युवक भागने लगे तो सिपाहियों ने दौड़ाकर एक को पकड़ लिया। जबकि दूसरा फरार हो गया।

झोपड़ी से पुलिस ने 315 व 12 बोर के 12 तमंचा, 20 कारतूस, नौ खोखा, लोहे की नाल व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए। पकड़ा गया आरोपित यूसुफ पुत्र कब्बन निवासी दिया उपरहार है। एसपी ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

एसपी का यह भी कहना है कि पकड़ा गया आरोपित कई साल से इस धंधे में लिप्त था। वर्ष 2019 में भी आरोपित तमंचा फैक्ट्री संचालित करने के आरोप में जेल जा चुका है। इसके अलावा आरोपित के खिलाफ वर्ष 2020 में बलवा व कातिलाना हमला के अलावा धोखाधड़ी का केस दर्ज हो चुका है।

यह पढ़ें:

मेरठ जेल के बंदियों ने यूपी बोर्ड में मारी बाजी: दो बंदी हाईस्कूल में आए फस्ट, दो ने सेकेंड डिवीजन से पास की 10वीं-12वीं की परीक्षा

कम अंक आने पर हाईस्कूल के छात्र ने फंदा लगाकर जान दी

'धनकुबेर' यात्री, बैग में मिलीं इतनी गड्डियां, अधिकारियों के भी उड़े होश