Controversy erupted in two cement factories in Himachal

Himachal: सुक्खू ने दिए सीमेंट फैक्ट्री विवाद के त्वरित निपटारे के निर्देश, देखें क्या कहा

sukhu

Controversy erupted in two cement factories in Himachal

शिमला। Controversy erupted in two cement factories in Himachal हिमाचल में दो सीमेंट फैैक्टरियों में उपजे विवाद को मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu ने गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को बातचीत के जरिए इसके त्वरित निपटारे के सख्त निर्देश दिए हैं।

हिमाचल के मुख्यमंत्री Chief Minister के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने आज यहां प्रेस वक्तव्य में कहा कि इस विवाद की जानकारी प्राप्त होते ही श्री सुक्खू Sukhu ने दिल्ली से ही पूरा ब्यौरा प्राप्त किया और मुख्य सचिव को विभिन्न पहलुओं पर कार्रवाई के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि यह परिस्थितियां क्यों बनी और फैक्टरी प्रबन्धन और विभिन्न ट्रक ऑपरेटर truck operator यूनियनों के मध्य विवाद के कारणों की पहचान कर इसके हल के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों जिलों के उपायुक्तों को दोनों पक्षों से बातचीत कर प्राथमिकता के आधार पर विवाद को हल करने को कहा है।

लोगों के हितों की रक्षा प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
श्री चौहान ने कहा कि दोनों सीमेंट फैक्टरियों cement factories में हजारों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं और इनके परिवारों का जीवन यापन यहीं से होता है। उन्होंने कहा कि अपने लोगों के हितों की रक्षा प्रदेश सरकार Governmen की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस विवाद को हल करने के लिए सरकार Government पूरी तरह से गम्भीर है।

उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या सीमेंट कम्पनियों cement factories  और ट्रांसपोर्टरों के बीच ढुलाई का भाड़ा बढ़ाने के विवाद के मध्य ही यह घटनाक्रम हुआ है और प्रदेश सरकार सभी पक्षों से बातचीत कर शीघ्र ही इस विवाद dispute समाधान कर लेगी।

यह पढ़ें: