सेक्टर 39 में मंडी स्थापित करने के लिए मांगे हितधारकों से सुझाव

सेक्टर 39 में मंडी स्थापित करने के लिए मांगे हितधारकों से सुझाव

Setting up Market in Sector 39

Setting up Market in Sector 39

चंडीगढ़,12 नवंबर (साजन शर्मा): Setting up Market in Sector 39: सेक्टर-39 में दूसरी मंडी स्थापित करने को लेकर उपायुक्त एवं विपणन बोर्ड(marketing board) के सह- सचिव विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में यूटी गेस्ट हाउस में एक बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले सेक्टर 26 की अनाज मंडी(grain market) एवं फल एवं सब्जी मंडी के मुद्दों पर चर्चा की गई। सेक्टर 39 में दूसरी अनाज, फल और सब्जी मंडी स्थापित करने के लिए भी हितधारकों से सुझाव मांगे गए ताकि मंडी बोर्ड, सेक्टर 39 में साइटों के आवंटन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जा सके। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि दूसरी मंडी की स्थापना की प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से की जाएगी। बैठक में संयुक्त सचिव मंडी बोर्ड राजीव तिवारी ने भाग लिया। मार्केट कमेटी प्रशासक हरजीत सिंह संधू, जिला टाउन प्लानर सुश्री रोमा , इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी और आढ़ती एसोसिएशन, फ्रूट एंड वेजिटेबल एसोसिएशन, सेक्टर 26 के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह पढ़ें: रविवार को होगें ईडब्ल्यूएस रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन न्यू इंदिरा कालोनी के चुना