students did the school proud

Himachal : डीएवी स्टूडेंट्स ने स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया

DAV-School-Student

The students did the school proud

The students did the school proud : ऊना। डीएवी कॉलेज (DAV College) प्रबंधक समिति द्वारा दिनांक 22 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 तक डीएवी रांची, झारखंड तथा डीएवी विश्वविद्यालय, जालंधर में दिनांक 28 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें डीएवी. सैंटनरी पब्लिक स्कूल ऊना के लडक़े तथा लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर रजत तथा कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

गुरुदेव ठाकुर ने रजत जीता

लडक़ों की प्रतिस्पर्धा (Boys Competition) में रोलर स्केटिंग तथा बॉक्सिंग में गुरुदेव ठाकुर (Gurudev Thakur) ने रजत पदक तथा लव कौंडल ने कांस्य पदक जीता है। जीत के क्रम को जारी रखते हुए लड़कियों की प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर आस्था ने कुश्ती में रजत पदक तथा हर्षिता, बानी और नव्या ने टेबल टेनिस, रोलर स्केटिंग तथा एथलेटिक्स में कांस्य पदक जीतकर स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

प्रधानाचार्य ने खिलाडिय़ों का स्वागत किया

स्कूल प्रधानाचार्य तथा स्टाफ ने इन खिलाडिय़ों के स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया स्कूल के प्रधानाचार्य  अतुल महाजन (Atul Mahajan) ने इन खिलाडिय़ों को अपना शुभ आशीष देते हुए भविष्य में इसी क्रम को जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

 

ये भी पढ़ें ...

रोहित ठाकुर के शिक्षा मंत्री बनने से हुआ पूरा क्षेत्र गौरवान्वित : कौशल मुंगटा

ये भी पढ़ें ....

Himachal : अधिकारी दूरदर्शिता और नई सोच के साथ कार्य करें, मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना के विकास कार्यों को लेकर की अधिकारियों से बैठक