Stray Dogs Horrific Attack on Man in Chandigarh: चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों का भयानक हमला, पीड़ित PGI में भर्ती

चंडीगढ़ में आवारा कुत्तों का भयानक हमला, पीड़ित PGI में भर्ती; मीट की दुकानों के पास इकट्ठा थे, शख्स गुजरा तो मुंह-छाती सहित शरीर के कई हिस्से नोचे

Stray Dogs Horrific Attack on Man in Chandigarh

Stray Dogs Horrific Attack on Man in Chandigarh

Stray Dogs Horrific Attack on Man in Chandigarh: देशभर के अलग-अलग हिस्सों से आवारा कुत्तों के हमलों की खबरें सामने आती हैं। अब तक कई मासूम बच्चे भी आवारा कुत्तों का शिकार हो चुके हैं। कुत्तों ने बच्चों की दिल दहला देने वाली दशा की। फिलहाल, अब आवारा कुत्तों के भयानक हमले की खबर चंडीगढ़ शहर से है। जहां एक शख्स पर कुछ आवारा कुत्ते इस कदर टूटे कि उसके मुंह-छाती सहित शरीर के कई हिस्से नोच डाले। पीड़ित शख्स को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित शख्स की पहचान राजेश उम्र 50 साल के रूप में हुई है।

मलोया जाते वक्त हुआ हमला

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित राजेश के साथ कुत्तों के हमले की यह घटना मंगलवार रात को घटी। राजेश डड्डूमाजरा में एक डेयरी पर काम करता है और काम खत्म होने के बाद यहीं से अपने घर जा रहा था। लेकिन इस बीच जब वह मलोया के नजदीक पहुंचा तो यहां मीट की दुकानों के पास कुछ आवारा कुत्ते एकत्र हो रखे थे। जिन्होंने राजेश को देखते ही उसपर हमला कर दिया और उसे नोच डाला। कुत्तों के हमले से पीड़ित राजेश बेहाल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे कुत्तों से छुड़ाने की कोशिश की और उसे अस्पताल ले जाया गया।

शहर में जगह-जगह आवारा कुत्तों का डेरा, कई खूंखार

बतादें कि, शहर में जगह-जगह आवारा कुत्तों का डेरा है और जिनमें से कई खूंखार भी हैं। जो देखते ही काटने को दौड़ते हैं और हमला बोले देते हैं। शहर में कुत्तों के हमलों की कई घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। इसके साथ ही इन आवारा कुत्तों से सड़क हादसों का खतरा भी रहता है। क्योंकि बहुत से कुत्ते ऐसे हैं जो चलती कार या बाइक देखते ही उसके पीछे दौड़ते हैं और ऐसे में चालक से हड़बड़ाहट में हादसा हो सकता है। इसलिए इस ओर चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम को ध्यान देना चाहिए।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी

यह भी पढ़ें- CM भगवंत मान की बेटी से खालिस्तानियों की अभद्रता; फोन कर धमकाया, गाली-गलौज की, घेरने की बात कह रहे