Christmas Festival: क्रिसमस पर वंचित बच्चों को बांटी खुशियां; JKG फाउंडेशन ने हाथों में उपहार थमाए तो खिल उठे चेहरे

क्रिसमस पर वंचित बच्चों को बांटी खुशियां; JKG फाउंडेशन ने हाथों में उपहार थमाए तो खिल उठे चेहरे, यह मानवीयता औरों के लिए प्रेरणा

 JKG Foundation Spreading Happiness Underprivileged Children Celebrate Christmas

JKG Foundation Spreading Happiness Underprivileged Children Celebrate Christmas

Christmas Festival: देशभर में क्रिसमस (25 दिसंबर) के त्योहार की धूम है। जहां इस त्योहार की मिठास और बढ़ाने के लिए JKG फाउंडेशन चंडीगढ़ ने पुक्कार पाठशाला जीरकपुर में वंचित तबके के बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया है। फाउंडेशन ने बच्चों के बीच खुशियां बांटते हुए उपहार वितरित किए। फाउंडेशन ने जब बच्चों के हाथों में उपहार थमाए तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। वाकई यह मानवीय पहल सराहना काबिल है और इससे मानवीय संवेदनशीलता को नया संबल मिलता है।

वहीं JKG फाउंडेशन ने कहा कि इस सार्थक पहल का हिस्सा बनने का अवसर देने के लिए हम पुक्कार द वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी ज़ीरकपुर का हार्दिक धन्यवाद करते हैं। साथ ही फाउंडेशन ने स्वादिष्ट होममेड चॉकलेट्स के लिए जिया कामरा, जलालाबाद का भी विशेष आभार जताया है, जिन्होंने इस आयोजन में मिठास और अपनापन जोड़ा। फाउंडेशन ने कहा कि बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखकर लोगों को अत्यंत खुशी और प्रेरणा मिली है।

इस अवसर पर JKG फाउंडेशन की पूरी टीम दीपिका, चिराग, इंदर और साहिल की उपस्थिति रही। JKG फाउंडेशन, जो JKG डिजिटल, चंडीगढ़ का हिस्सा है, वो इस कार्य के लिए गर्व महसूस करता है और आशा, दयालुता और मुस्कान फैलाने की अपनी प्रतिबद्धता को निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा।