Stock Market Today 6 October : बैंकिंग शेयरों में खरीदारी, Nifty 100 अंक ऊपर, सेंसेक्स में भी 325 अंकों की तेजी
- By Bharat --
- Monday, 06 Oct, 2025

Stock Market Today 6 October
Stock Market Today 6 October : मुंबई, 6 अक्टूबर । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज सोमवार को सपाट हुई, लेकिन बैंकिंग शेयरों में खरीददारी के बाद बाजार में तेजी आ गई। Nifty 100 अंकों की तेजी के साथ 25000 के लेवल को पार गया। वहीं सेंसेक्स में भी सवा 11 बजे तक 325 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। इससे पहले बाजार के ज्यादातर सूचकांकों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। सुबह 9:30 पर सेंसेक्स 10 अंक की मामूली गिरावट के साथ 81,196 और निफ्टी 8 अंक की बढ़त के साथ 24,902 पर था।
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयर बाजार को ऊपर खींचने का काम कर रहे थे। निफ्टी बैंक 187 अंक या 0.34 प्रतिशत की मजबूत बढ़त के साथ 55,776 पर था। इसके अलावा आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और सर्विसेज इंडेक्स हरे निशान में थे। दूसरी तरफ ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा और पीएसई लाल निशान में थे।
सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इन्फोसिस और इटरनल (जोमैटो) टॉप गेनर्स थे। टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाइटन, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और एचयूएल टॉप लूजर्स थे।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी सपाट कारोबार हो रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 32 अंक या 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,527 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 30 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,908 पर था।
बाजार के जानकारों का कहना है कि विकास को प्रोत्साहित करने वाली मौद्रिक नीति से उत्पन्न निवेशकों के सकारात्मक सेंटीमेंट को निरंतर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वित्त वर्ष 27 के लिए विकास और कॉर्पोरेट आय पर सकारात्मक खबरों से यह स्थिति बनी रह सकती है।
जानकारों ने आगे कहा कि बाजार अमेरिका-भारत व्यापार तनाव के सकारात्मक समाधान की प्रतीक्षा कर रहा है। एक व्यापार समझौता बाजार में तेजी का कारण बन सकता है। हमें इस मोर्चे पर घटनाक्रमों पर नजर रखनी होगी।
एशिया के बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो और जकार्ता में तेजी थी। वहीं, बैंकॉक और हांगकांग के बाजार लाल निशान में थे। अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को मिश्रित बंद हुए थे।