हरियाणा में टीजीटी से पीजीटी बने अध्यापकों को अलॉट हुए स्टेशन
BREAKING
पंजाब CM ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात; मीटिंग के बाद भगवंत मान ने बताया किन मुद्दों पर हुई चर्चा, SYL पर भी बड़ी बात भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू; एकदम लग्जरी फीलिंग, अलग ही लेवल... यहां अंदर से देखिए, जानें कितना होगा किराया चंडीगढ़ के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां खत्म; शिक्षा विभाग ने टाइमिंग को लेकर जारी की यह अधिसूचना, स्टूडेंट्स फटाफट यहां देख लें पंजाब में दिल दहलाने वाला हादसा; नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार की डिवाइडर से टक्कर, 1 पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत चंडीगढ़ पुलिस में तबादले; SI-ASI और कांस्टेबल इधर से उधर, 3 सब-इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से थानों में नियुक्ति, पूरी लिस्ट

हरियाणा में टीजीटी से पीजीटी बने अध्यापकों को अलॉट हुए स्टेशन

हरियाणा में टीजीटी से पीजीटी बने अध्यापकों को अलॉट हुए स्टेशन

हरियाणा में टीजीटी से पीजीटी बने अध्यापकों को अलॉट हुए स्टेशन

चंडीगढ़। हरियाणा शिक्षा विभाग में टीजीटी से पीजीटी प्रमोट हुए 1215 अंग्रेजी और एसएस मास्टरों को स्टेशन अलॉट कर दिए हैं। विभाग द्वारा इन्हें करीब एक माह पहले पदोन्नति प्रदान कर दी गई थी। अब इनकी स्टेशन अलॉटमेंट को लेकर सूची जारी कर दी गई है।

इनकी पदोन्नति के साथ ही प्रदेश में (इतिहास, भूगोल, समाज शास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी) विषयों को लेकर चल रही अध्यापकों की कमी भी काफी हद तक पूरी हो जाएगी। प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत विभिन्न विषयों के करीब 1215 टीजीटी की अंग्रेजी व एसएस मास्टर से पीजीटी पद पद पर पदोन्नति होनी थी। इसके लिए टीजीटी इंतजार कर रहे थे। अब सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं और ऑफलाइन कक्षाओं को देखते हुए सभी पदोन्नत पीजीटी को स्टेशन अलॉट कर दिए हैं।

हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंधू ने कहा कि काफी समय के बाद टीजीटी की पीजीटी पद पर पदोन्नति हुई है। लगभग एक माह से पदोन्नत प्राध्यापक नए स्कूलों में कार्यग्रहण का इंतजार कर रहे थे। अब इन्हें स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। इन्हें आगामी 7 दिनों में अपने-अपने स्कूलों में कार्यग्रहण करना होगा। इसके लिए हसला सरकार का आभार व्यक्त करती है।