Static surveillance team recovered Rs 12.69 lakh
BREAKING
नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली ट्रंप का बड़ा दावा- भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा; बोले- PM मोदी ने आज मुझे आश्वासन दिया, ये ब्रेकिंग स्टोरी है, मैं खुश नहीं था अयोध्या में तैयार हुआ 'दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम', सीएम योगी करेंगे दीपोत्सव में उद्घाटन सास से अफेयर, अश्लील वीडियो, प्रॉपर्टी विवाद में दामाद की हत्या... बागपत के खौफनाक हत्याकांड में बड़ा खुलासा

लोकसभा चुनाव: स्टेटिक सर्विलांस टीम ने 12.69 लाख रुपए बरामद किए

Static surveillance team recovered Rs 12.69 lakh

Static surveillance team recovered Rs 12.69 lakh

Static surveillance team recovered Rs 12.69 lakh- पंचकूला। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सील की गई जिले की सीमाओं पर वाहनों से अवैध राशि मिलने के मामले सामने आ रहे हैं जिन पर पुलिस की ओर से कार्रवाई लगातार जारी है। डीसीपी हिमाद्री कौशिक के निर्देश पर पुलिस टीमों की ओर से नाकाबंदी के दौरान हर वाहन की जांच की जारी है। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा जिला में स्टेटिक सर्विलांस की 12 टीमें तैनात की गई है जो टीम अलग अलग अन्य राज्य से लगते बॉर्डर पर कड़ी निगरानी कर रही हैं।

इस निगरानी के दौरान मंगलवार को स्टेटिक सर्विलांस टीम प्रबंधक थाना सेक्टर 20 बच्चू सिंह के नेतृत्व में 7.46 लाख रुपये कपिल भट्ट वासी मोतिया रोयल सिटी जीरकपुर पंजाब तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम प्रबंधक थाना मनसा देवी धर्मपाल के नेतृत्व में उसकी टीम नें 5.23 लाख रुपये की राशि आकाश गुप्ता वासी मुलापुर चंडीगढ राशि को वाहन से बरामद किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला में सभी पुलिस नाकों पर कैमरों व बाडी कैमरों के साथ कर्मचारी तैनात हैं। पुलिस 24 घंटे नाका पर तैनात होकर कड़ी निगरानी कर रही है ताकि एक राज्य से दूसरे राज्य व जिला में किसी भी प्रकार की अवैध शराब की तस्करी व अवैध कैश की तस्करी ना हो सके।