Static surveillance team recovered Rs 12.69 lakh
BREAKING
पाकिस्तान ने भारत में 300-400 ड्रोन छोड़े; तुर्किये मेड ड्रोनों से हमला, कर्नल सोफिया ने कहा- बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत

लोकसभा चुनाव: स्टेटिक सर्विलांस टीम ने 12.69 लाख रुपए बरामद किए

Static surveillance team recovered Rs 12.69 lakh

Static surveillance team recovered Rs 12.69 lakh

Static surveillance team recovered Rs 12.69 lakh- पंचकूला। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सील की गई जिले की सीमाओं पर वाहनों से अवैध राशि मिलने के मामले सामने आ रहे हैं जिन पर पुलिस की ओर से कार्रवाई लगातार जारी है। डीसीपी हिमाद्री कौशिक के निर्देश पर पुलिस टीमों की ओर से नाकाबंदी के दौरान हर वाहन की जांच की जारी है। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा जिला में स्टेटिक सर्विलांस की 12 टीमें तैनात की गई है जो टीम अलग अलग अन्य राज्य से लगते बॉर्डर पर कड़ी निगरानी कर रही हैं।

इस निगरानी के दौरान मंगलवार को स्टेटिक सर्विलांस टीम प्रबंधक थाना सेक्टर 20 बच्चू सिंह के नेतृत्व में 7.46 लाख रुपये कपिल भट्ट वासी मोतिया रोयल सिटी जीरकपुर पंजाब तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम प्रबंधक थाना मनसा देवी धर्मपाल के नेतृत्व में उसकी टीम नें 5.23 लाख रुपये की राशि आकाश गुप्ता वासी मुलापुर चंडीगढ राशि को वाहन से बरामद किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला में सभी पुलिस नाकों पर कैमरों व बाडी कैमरों के साथ कर्मचारी तैनात हैं। पुलिस 24 घंटे नाका पर तैनात होकर कड़ी निगरानी कर रही है ताकि एक राज्य से दूसरे राज्य व जिला में किसी भी प्रकार की अवैध शराब की तस्करी व अवैध कैश की तस्करी ना हो सके।