प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की हरीश और प्रीतम को नसीहत, बयानों में बरतें संयम

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की हरीश और प्रीतम को नसीहत, बयानों में बरतें संयम

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की हरीश और प्रीतम को नसीहत

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की हरीश और प्रीतम को नसीहत, बयानों में बरतें संयम

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उदयपुर की घटना और उसके बाद के घटनाक्रम ने सिद्ध कर दिया है कि भाजपा देश में आतंक का माहौल बनाकर मतों के ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ अपने प्रवक्ताओं, वरिष्ठ नेताओं से बयान दिलवाकर सुनियोजित तरीके से विपक्ष के नेताओं की छवि को खराब करने का षड़यंत्र रच रही है।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए माहरा ने कहा कि आज भले ही ध्रुवीकरण की सस्ती राजनीति से भाजपा को चुनावी लाभ मिल रहा हो, लेकिन लंबे समय में यह देश की एकता, विकास, खुशहाली और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी पिछली भाजपा सरकार के दौरान ऐसी अनेकों घटनाओं को साम्प्रदायिक रंग देकर झूठ और अर्धसत्यों को परोसकर वोटों के ध्रुवीकरण की राजनीति की गई। आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार भी राज्य की बेहतरी के प्रयास करने के बजाय अपना समय और राज्य के संशाधन इसी एजेंडे को आगे बढ़ाने मेें लगा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल के हत्यारों में से एक न केवल भाजपा नेताओं का नजदीकी था, बल्कि वह भाजपा के सक्रिय सदस्य भी था। कहा कि एनआईए का दायित्व है कि वह हत्यारोपियों के पाकिस्तान के साथ-साथ, भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों से संबंधों को भी सामने लाए। पत्रकार वार्ता में मथुरा दत्त जोशी, विजय सारस्वत, नवीन जोशी, राजीव महर्षी, गरिमा दसौनी, लाल चंद शर्मा, अमरजीत सिंह, शांति रावत आदि उपस्थित रहे।

श्वेत पत्र जारी करे भाजपा

माहरा ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में भी चुनाव से पहले भू-जिहाद जैसे मुद्दों को हवा देकर लाभ लिया है। जबकि उनकी ही सरकार ने उत्तराखंड राज्य में किसी भी क्षेत्र में कितनी भी मात्रा में जमीन खरीदने की छूट देने वाला कानून बनाया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए कि जमीन खरीदने की छूट देने के बाद किस इलाके में किस व्यक्ति ने कितनी जमीन खरीदकर यहां के सामाजिक ढांचे को बदला है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयानों को तोड़मरोड़ कर दिखाने का आरोप लगा नाराजगी जताई। कहा कि कुछ चैनल भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए तथ्यों को तोड़मरोड़कर परोस रहे हैं।