पाकिस्तान कोई टीम है, इससे अच्छा अफगानिस्तान का मैच देख लूंगा, गांगुली ने सबके सामने पाकिस्तान की उतारी इज्जत

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत के साथ पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी, बेशक इस मैच को कितना भी हाई वोल्टेज बताया जाए लेकिन हकीकत ये हैं कि अब पाकिस्तान क्रिकेट का स्तर बहुत गिर गया है. भारत दुनिया की नंबर-1 टीम है, जिसकी 'बी' या 'सी' टीम भी पाकिस्तान को हरा सकती है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान का स्तर बहुत गिर चुका है. उन्होंने यहां तक कहा कि इससे अच्छा तो मैं अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला मैच देख लूंगा.

पीटीआई से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, "पाकिस्तान के साथ मुकाबला नहीं है. सम्मान के साथ कह रहा हूं कि मैंने पाकिस्तान टीम को देखा है, उनमे गुणवत्ता की कमी है. भारत एशिया कप टीमों और पाकिस्तान से बहुत आगे हैं. एक दो दिन होंगे जब वे (टीम इंडिया) हार जाएंगे, नहीं तो वे सबसे अच्छी टीम है."

मैंने 15 ओवरों के बाद नहीं देखा भारत-पाकिस्तान मैच

सौरव गांगुली ने कहा कि भारत पाकिस्तान मैच एकतरफा होने से वह हैरान नहीं थे. उन्होंने कहा, "जो भी देखा, उससे हैरान नहीं हूं. मैंने तो मैच के पहले 15 ओवरों के बाद ही मैच देखना बंद कर दिया था और इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर यूनाइटेड बनाम मैनचेस्टर सिटी मैच देखने लग गया था."

गांगुली ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स के खेल की तारीफ करते हुए कहा कि अब टीम में वो बात नहीं है. उन्होंने यहां तक कहा कि इससे अच्छा तो मैं अफगानिस्तान के खिलाफ मैच देखना पसंद करूंगा. 

गांगुली ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई टक्कर नहीं है. हमेशा कहता हूं कि हम पाकिस्तान को वकार यूनिस, वसीम अकरम, सईद अनवर, जावेद मियांदाद के रूप में सोचते हैं. लेकिन आधुनिक पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं है, यह अब चॉक और चीज जैसा है. दोनों के बीच कोई टक्कर नहीं है. मैं भारत को साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका या यहां तक कि अफगानिस्तान के खिलाफ देखना पसंद करूंगा. हम इसे बढ़ावा देते हैं लेकिन पिछले 5 सालों में हर बढ़ावा टूटा है, एकतरफा रहा है."

सुपर-4 में टीम इंडिया, मुश्किल में पाकिस्तान

भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरूआती 2 मैचों को जीतकर एशिया कप 2025 के सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है. ग्रुप ए से ओमान बाहर हो गई है. अब पाकिस्तान बनाम यूएई मैच की विजेता सुपर-4 में जाने वाली इस ग्रुप की दूसरी टीम होगी और हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी.