कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद कॉमेडियन के घर पहुंची पुलिस, मिलेगी सुरक्षा?

Kapil Sharma Cafe Shooting Update

Kapil Sharma Cafe Shooting Update

हैदराबाद: Kapil Sharma Cafe Shooting Update: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर बीते बुधवार पर हमला किया गया है. सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में एक शख्स को कार के अंदर से कैफे पर कई राउंड फायरिंग करते हुए देखा गया है. इस घटना के बाद यानी आज, 11 जुलाई को मुंबई पुलिस कपिल शर्मा के आवास पहुंची है. पुलिस ने कॉमेडियन के मुंबई स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को शहर के ओशिवारा इलाके में कपिल शर्मा के बिल्डिंग में पहुंचे. यह घटना कनाडा में उनके नए खुले कैप्स कैफे पर गोलीबारी की घटना के एक दिन बाद हुई.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य कपिल शर्मा के आवास के पते की पुष्टि करना था. उन्होंने कहा, 'कनाडा स्थित उनके रेस्टोरेंट में गोलीबारी के एक दिन बाद, पुलिस कर्मियों ने ओशिवारा स्थित डीएलएच एन्क्लेव बिल्डिंग का दौरा किया. पता पक्का करने के बाद टीम कुछ देर बाद वहां से चली गई.' ऑशियल के मुताबिक, न तो हास्य कलाकार की सुरक्षा बढ़ाई गई और न ही उनका बयान दर्ज किया गया.

कनाडा के सरे में शर्मा के नए कैफे कप्स कैफे पर गोलीबारी हुई. सरे पुलिस सेवा (एसपीएस) ने कहा कि उन्हें गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 1.50 बजे एक कॉल आया और बताया कि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई. बता दें कैफे 4 जुलाई को खुला था.

ब्रिटिश कोलंबिया के सरे स्थित कपिल के कैफे पर बब्बर खालसा के एक शख्स ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. प्रतिबंधित आतंकवादी ग्रुप बब्बर खालसा के हरजीत सिंह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए हाल ही में उद्घाटन किए गए कैफे पर 9 राउंड गोलियां चलाईं.

रिपोर्टों के अनुसार, हरजीत ने कहा कि कपिल शर्मा के आयोजित एक टेलीविजन शो के दौरान निहंग सिखों के पहनावे पर की गई टिप्पणियों का बदला लेने के लिए गोलीबारी की गई है. राहत की बात है कि इस हमले के दौरान किसी को भी चोट नहीं आई है. कपिल शर्मा का यह कैफे कनाडा के सरे में 120वीं स्ट्रीट के 8400-ब्लॉक में स्थित है.

बता दें, यह पहला मामला नहीं है, जब कनाडा में किसी सेलेब्रिटी के प्रॉपर्टी पर फायरिंग हुई है. इस तरह के हमले बढ़ रहे हैं. पिछले साल सितंबर में, वैंकूवर में पंजाबी सिंथ-पॉप स्टार ए.पी. ढिल्लों के घर के बाहर भी ऐसी ही गोलीबारी हुई थी.