BREAKING
गुजरात में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा; CM भूपेंद्र पटेल को छोड़कर बीजेपी सरकार के 16 मंत्रियों का रिजाइन, अचानक ये क्या हुआ? चंडीगढ़ में कर्मचारियों को दिवाली से पहले अक्टूबर की सैलरी; प्रशासन ने जारी किया आदेश, कहा- इस तारीख से पूर्व वेतन जारी किया जाए भयावह! 22 किन्नरों ने एक साथ पी लिया जहर; बंद कमरे में फिनाइल पीते हुए वीडियो जारी किया, उल्टियां करते छाती पीटते रहे नवजात शिशुओं को लंबे समय तक एंटीबायोटिक देने की जरूरत नहीं; PGI चंडीगढ़ और विशेषज्ञों की स्टडी में सामने आई रिपोर्ट, पढ़ें चंडीगढ़ में बेटे के जन्मदिन से पहले बाप का मर्डर! मोहाली का युवक 22 मार्केट में मोबाइल खरीदने आया, लापता होने के बाद अब लाश मिली

विराट के सपोर्ट में उतरा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, कहा- सुपर 8 में दिखेगा कोहली का जलवा, कैरेबियाई पिचों पर गेंदबाजों के बनेंगे काल

T20 World Cup

T20 World Cup

नई दिल्ली: T20 World Cup: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में विराट कोहली अब तक ओपनिंग कर रहे हैं। इस दौरान उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्‍होंने 3 मुकाबलों में 5 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बुधवार को कहा कि परिस्थितियों और विभिन्न प्रकार की पिचों का अनुभव ही विराट कोहली को विश्व स्तरीय बल्लेबाज बनाता है जिससे वह विश्व कप के कैरेबियाई चरण में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

कोहली हर परिस्थिति में विश्व स्तरीय बल्लेबाज

हेडन ने बुधवार को एक कार्यक्रम में कहा, कोहली किसी भी परिस्थिति में एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज रहे हैं। विराट को ही सुपर-8 में भी भारत की ओर से ओपनिंग करनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि तीसरे नंबर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाएगा। इन विकेट पर आप आते ही 250 रन नहीं बना सकते। आपको सोचकर खेलने वाले क्रिकेटर की जरूरत है। कैरेबियाई सरजमीं में आपको अपनी पारी और लक्ष्य बनाने के तरीके के बारे में सोचना होगा।

सेंट लूसिया के बाहर पार स्कोर 160-170 रन है और विराट अपने पूरे अनुभव के बूते यह पता कर पाएंगे कि क्या करना है। विराट ने मुश्किल परिस्थितियों का सामना किया। हर कोई इन महान चैंपियन प्‍लेयर को खुलकर खेलते हुए देखना चाहता है और ऐसा ही होने वाला है क्योंकि अनुभव मायने रखता है।

बिशप ने की बुमराह की तारीफ

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने जसप्रीत बुमराह को एक पीढ़ी में एक बार पैदा होने वाला गेंदबाज करार दिया और कहा कि प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी उनकी प्रतिष्ठा के कारण कभी कभार उन्हें निशाना नहीं बनाते दिखते। बिशप ने कहा, जसप्रीत चतुर गेंदबाज है। उसके पास गति है।

लेकिन वह कई गेंदबाजों की तुलना में अच्छी तरह जानता है कि अपनी 'वैरिएशन' का इस्तेमाल कहां किया जाए। आपने उसे यह कहते हुए सुना होगा कि मैं हर दिन 'स्टंप हंटिंग' नहीं करता क्योंकि कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मैं यार्कर गेंद डालता हूं और कभी वाइड यार्कर डालता हूं, कभी कभार परिस्थितियों को देखकर धीमी गेंद फेंकता हूं या अपने बाउंसर का उपयोग करता हूं।