South Actor And DMDK Chief Captain Vijayakanth Died in Chennai Due To Corona

साउथ एक्टर और नेता विजयकांत का कोरोना से निधन; सांस नहीं ले पा रहे थे, डॉक्टरों ने वेंटिलेटर सपोर्ट पर डाला, फिर भी नहीं बचा पाए

South Actor And DMDK Chief Captain Vijayakanth Died in Chennai Due To Corona

DMDK Chief Captain Vijayakanth Died Due To Corona

Captain Vijayakanth Died in Chennai: तमिलनाडु में साउथ एक्टर और DMDK पार्टी के चीफ कैप्टन विजयकांत का निधन हो गया है। विजयकांत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। विजयकांत को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों ने विजयकांत को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की लेकिन वीरवार सुबह वह जिंदगी की जंग हार गए। उन्हें बचाया नहीं जा सका। कैप्टन विजयकांत की उम्र करीब 71 साल थी। विजयकांत के निधन से साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

एक एक्टर और नेता की कोरोना से इस प्रकार मौत को लेकर सब सन्न हैं और गहरा शोक व्यक्त कर रहे हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टैलेन समेत तमिल के तमाम दिग्गज नेता चेन्नई में विरुगबक्कम स्थित घर पर कैप्टन विजयकांत को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं। विजयकांत के निधन से उनके परिवार और उनके समर्थकों में हाहाकार मचा हुआ है. कैप्टन विजयकांत का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

DMDK Chief Captain Vijayakanth Died Due To Corona

 

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कैप्टन विजयकांत के निधन पर गहरा दुख जताया है। डीएमडीके प्रमुख कैप्टन विजयकांत के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- ''विजयकांत जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ। तमिल फिल्म जगत के एक दिग्गज, उनके करिश्माई प्रदर्शन ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया। एक राजनीतिक नेता के रूप में, वह सार्वजनिक सेवा के प्रति गहराई से प्रतिबद्ध थे, जिसने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ा। उनका निधन एक खालीपन छोड़ गया है जिसे भरना मुश्किल होगा।''

PM Modi Captain Vijayakanth

 

इधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी विजयकांत के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा- ''डीएमडीके के संस्थापक, थिरु विजयकांत जी के निधन से गहरा दुख हुआ। सिनेमा और राजनीति में उनके योगदान ने लाखों लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है। मेरा।" इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना।"