Sonipat ADC office assistant suspended

सीएम मनोहर लाल ने सोनीपत एडीसी कार्यालय का सहायक किया सस्पेंड, देखें क्यों हुई कार्रवाई

CM-ka-Janta-Darbar

Sonipat ADC office assistant suspended

Sonipat ADC office assistant suspended : सोनीपत। हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) शुक्रवार को सोनीपत के लघु सचिवालय (Mini Secretaria) में जनता दरबार लगाकर शिकायतें सुन रहे थे, जहां उन्होंने एडीसी कार्यालय (ADC Office) के सहायक बैकुंठ मिश्रा (Baikunth Mishra) को सस्पेंड कर दिया। उनके खिलाफ खेत से अवैध रूप से मिट्टी उठाने के मामले में कार्रवाई हुई है। खनन अधिकारी ने कार्रवाई नहीं की तो पीडि़त ने एडीसी ऑफिस में शिकायत दी थी। इस पर पीडि़त से कार्रवाई के लिए रिश्वत मांगी गई। ये भी कहा कि रिश्वत का पैसा सीएम तक जाता है। सीएम शिकायत सुन रहे थे तो उस दौरान एडीसी कार्यालय के सहायक बैकुंठ मिश्रा वहां मौजूद नहीं थे। बुलाने पर वे दौड़ते हुए सीएम (CM) के सामने पहुंचे। उन्होंने जवाब देने का प्रयास किया तो सीएम ने कहा कि अब तो जवाब चंडीगढ़ (Chandigarh) आकर देना।

दरबार में पहुंची 250 से अधिक शिकायतें / More than 250 complaints reached the court

सीएम के सामने दोपहर तक 250 से ज्यादा शिकायतें (more than 250 complaints) दर्ज की जा चुकी थी। खास बात है कि सोनीपत में बहुत सी शिकायतें बिल्डरों के खिलाफ जनता दरबार में पहुंची हैं। सीएम के साथ डीसी ललित सिवाच (DC Lalit Siwach), राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली (MLA Mohan Lal Barauli) , पूर्व मंत्री कविता जैन (Former Minister Kavita Jain) , गन्नौर की विधायक और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। एक एक कर शिकायतकर्ताओं को सीएम के सामने बुलाया जा रहा है।

सोनीपत में सी एम का तीसरा दरबार / CM's third court in Sonepat

सीएम मनोहर लाल सुबह ही जन संवाद कार्यक्रम (Mass Communication Programme) में शिरकत करने पहुंचे है और लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। लोगों को सीएम की कार्रवाई पसंद आती है तो वहां तालियां भी बज रही हैं। 250 से भी अधिक समस्याएं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से प्रशासन द्वारा दर्ज की गई हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) का यह सोनीपत में इस तरह का जनता दरबार (Janta Darbar) तीसरा है।

सीएम के सामने रखी गई पांडव कालीन कुएं के जीर्णोद्वार की भी मांग / Demand for renovation of Pandav carpet well placed in front of CM

सोनीपत पांडव कालीन कुएं के जीर्णोद्वार (Renovation of Pandav carpet well) को लेकर 236 नंबर शिकायत दी गई। लोगों ने यहां प्राचीन धरोहर (Ancient Heritage) को संरक्षित करने की मांग सीएम से की है। हालांकि अभी सीएम ने इस पर सुनवाई करनी है। लोगों की शिकायतें दर्ज करने के लिए सुबह से ही यहां अधिकारियों ने डेस्क लगा रखा है।

 

ये भी पढ़ें......

ये भी पढ़ें......

ये भी पढ़ें......