Sonia Gandhi's statement on the news of retirement from politics

राजनीति से संन्यास के कयासों के बीच सोनिया गांधी का ये बयान आया सामने:जानिए क्या कहा ?

Sonia Gandhi

Sonia Gandhi's statement on the news of retirement from politics

नेशनल डेस्क - राजनीति से रिटायरमेंट की खबरों के बीच सोनिया गांधी का बयान सामने आया है। सोनिया गाँधी ने कहा कि ये अफवाहे हैं। सोनिया गांधी ने राजनीति से रिटायरमेंट की खबरों को आज गलत बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि जब सोनिया से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि मैं न पहले रिटायर हुई और न ही कभी होने वाली हूं.

खबरें और भी हैं.....हिमाचल प्रदेश पर्यटन क्षेत्र में देशभर में अव्वल, उद्योग मंत्री ने नई दिल्ली में प्राप्त किए तीन पुरस्कार

रिटायरमेंट की खबरों को ठहराया गलत 

सोनिया गांधी ने राजनीति से रिटायरमेंट की खबरों को आज गलत ठहराते हुए खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं न पहले कभी रिटायर हुई और न ही कभी होंगी।दरअसल, बीते दिन सोनिया के एक बयान को लेकर कयास लगने लगे थे कि वे राजनीति से संन्यास लेने वाली हैं। इस बीच आज कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि उन्होंने जब सोनिया से इस बारे में बात की तो सब साफ हो गया।

भारत जोड़ो यात्रा पर सोनिया गाँधी का बयान 

बता दें कि सोनिया गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा था कि यात्रा कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में आई। उन्होंने कहा कि इससे साबित हो गया है कि भारत के लोग सद्भाव, सहिष्णुता और समानता चाहते हैं। यात्रा के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए सोनिया ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और राहुल गांधी के काम की सराहना की। 

खबरें और भी हैं.....CBI के सामने पेश हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम:AAP-BJP के बीच छिड़ी जुबानी जंग

पार्टी को मार्गदर्शन देती रहूंगी

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि जब उन्होंने सोनिया गांधी को मीडिया में चल रही संन्यास की खबरों के बारे में बताया तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया। लांबा ने कहा कि अधिवेशन के दौरान मुझे सोनिया से 2 मिनट बात करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि मैंने सोनिया को बताया, ''मैडम आपकी कल की बातों को संन्यास के रूप में लिया जा रहा है'', तो सोनिया ने कहा कि वे संन्यास नहीं ले रही हैं और पार्टी को आशीर्वाद और मार्गदर्शन देती रहेंगी।