गोरखपुर से नेपाल जा रही कार की डिक्की से निकले इतने नोट, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने

गोरखपुर से नेपाल जा रही कार की डिक्की से निकले इतने नोट, सुरक्षाकर्मियों के छूटे पसीने

Security Personnel Sweat

Security Personnel Sweat

कोल्हुई (महराजगंज) : Security Personnel Sweat: कोल्हुई कस्बे के चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने कार से 68 लाख रुपये बरामद(68 lakh rupees recovered from the car) किए हैं। सोमवार की सुबह टीम सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान कार से लाखों रुपये बरामद होते ही हड़कंप मच गया। बरामद नकदी समेत आरोपित को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। सूचना पाकर मौके पर आयकर विभाग की टीम भी पहुंची हुई है।

नेपाल जा रहे कार से  (By car going to Nepal)

पड़ताल में धन का उपयाेग मनी एक्सचेंज के धंधे में किए जाने की बात सामने आई है। सोमवार को एसएसबी और काेल्हुई पुलिस द्वारा हाईवे पर वाहनों की जांच की जा रही थी। उसी समय गोरखपुर की ओर से नेपाल जा रही कार को रोका गया।

जांच की बात सुनते ही चालक रोहित यादव निवासी न्यू शिवपुरी कालोनी,निकट गोपालापुर थाना रामगढ़ताल सहम गया, और गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन आगे नहीं जा सका। चालक का हाव-भाव देख टीम को शक हुआ। कार की तलाशी ली गई।

गाड़ी मिले बैग से 2000, 500, 200 और 100 के 68 लाख,11 हजार एक सौ रुपये बरामद हुए। पूछताछ में आरोपित द्वारा नोट के संबंध में उचित जवाब नहीं देने और उससे संबंधित कोई साक्ष्य न देने पर उसे गाड़ी समेत पुलिस टीम थाने उठा लाई।

प्रारंभिक जांच पड़ताल में रुपयों का उपयोग मनी एक्चेंज व सोना खरीद से जुड़े होने की बात सामने आई है।एसपी डा. कौस्तुभ ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपित से पूछताछ की जा रही है। मौके पर आयकर विभाग की टीम भी पहुंची है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह पढ़ें:

मथुरा के गोविंद कुंड में तैरता मिला युवती का अर्धनग्न शव, दुपट्टे से बंधे थे हाथ-पैर, मुंह में ठूंसा था कपड़ा

क्या 5 अप्रैल को आएगा UPMSP 10वीं 12वीं रिजल्ट, यूपी बोर्ड ने दिया यह जवाब

निकाय चुनाव में किस फॉर्मूले के साथ उतरेगी सपा? अखिलेश ने बताया पूरा प्लान