अटल टनल रोहतांग के साथ धुंधी क्षेत्र में ताजा बर्फबारी
- By Arun --
- Wednesday, 19 Apr, 2023

Snowfall in atal tunnel rohtang
शिमला:ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हुई है। राजधानी शिमला में झमाझम बारिश हुई है। अटल टनल रोहतांग के साथ धुंधी क्षेत्र में ताजा बर्फबारी होने के कारण सोलंग बैरियर से सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों को ही सिस्सू की ओर भेजा रहा है।
श्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बदले मौसम के चलते प्रदेश के, अधिकतम पारे में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 22 अप्रैल तक हिमाचल में मौसम खराब बना रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़े:
https://www.arthparkash.com/jairam-thakur-tested-covid-positive
https://www.arthparkash.com/six-filled-in-for-palampur-nagar-nigam-elections
https://www.arthparkash.com/order-to-pay-compensation-of-rs-389714-to-the-insurance-company