Jairam Thakur tested Covid positive

पूर्व CM जयराम ठाकुर सहित 371 कोरोना पॉजिटिव

Jairam Thakur tested Covid positive

Jairam Thakur tested Covid positive

शिमला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर देखने को मिला है. यहां पर बीते 24 घंटे में दो लोगों की मौत और 371 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. हालांकि, वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. हिमाचल में अब कोरोना एक्टिव मामले 1789 पहुंच गए हैं. फिलहाल, 32 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. मंगलवार को 483 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. वहीं, चंबा में 50 साल और बिलासपुर में 90 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि मंगलवार को 5118 सैंपल जांचे गए और इनमें 371 संक्रमित मिले हैं. इस दौरान हमीरपुर में 78, कांगड़ा 73, मंडी 66, बिलासपुर 38, चंबा 23, शिमला और सिरमौर 21-21, सोलन 18, कुल्लू 15, ऊना 14, लाहौल स्पीति दो और किन्नौर में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. कोरोना के मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट जारी किया है.

राष्ट्रपति से नहीं मिल पाए नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव होने से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नहीं मिल पाए. मंगलवार शाम को राजभवन में कार्यक्रम था, लेकिन जयराम ठाकुर उससे पहले ही संक्रमित हो गए और अब उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति से भेंट से पहले कोविड जांच करवाई थी.

सैंपलिंग कम तो मामले भी कम

हिमाचल में जब जब कोरोना के सैंपलिंग अधिक होती है, तब-तब मामले अधिक आते हैं. मंगलवार से पहले दो दिन हिमाचल में 1300 से ज्यादा सैंपल लिए गए थे, जिसमें 8 फीसदी पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन जैसे ही 5 हजार से अधिक सैंपल लिए जाते हैं तो संक्रमण का आंकड़ा भी बढ़ जाता है.

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/six-filled-in-for-palampur-nagar-nigam-elections

https://www.arthparkash.com/order-to-pay-compensation-of-rs-389714-to-the-insurance-company