कलश यात्रा से शुरू हुई श्रीमद भागवत सप्ताह, बघौला गांव में भक्ति का माहौल
Shrimad Bhagwat Saptah started with Kalash Yatra
यात्रा के दौरान भजन कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: जिला के गांव बघौला गुरूवार को भव्य कलश यात्रा निकालकर श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ की शुरुआत की गई। इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने कलश सिर पर रखकर भजन-कीर्तन करते हुए पूरे गांव की परिक्रमा लगाई। धार्मिक आस्था और भक्ति से भरे इस कार्यक्रम की शुरुआत ने ग्रामीणों में उत्साह और श्रद्धा का संचार किया।

कलश यात्रा की शुरुआत मीठा कूंआ कॉलोनी स्थित कथा के आयोजक तोता राम भारद्वाज के निवास से श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर के सामने व राष्ट्रीय राजमार्ग होते पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए कथा स्थल तक पहुंची। यात्रा में कथा व्यास नवनीत कृष्ण कौशिक फालैन वृंदवन के साथ आचार्य सहित गांव के काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे। इस दौरान महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजकर भक्ति गीत गा रही थीं। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। महिलाओं ने आस्था के साथ कलशों को अपने सिर पर उठाया, जो इस धार्मिक समारोह का मुख्य आकर्षण था। कथा व्यास नवनीत कृष्ण कौशिक फालैन वृंदवन ने श्रीमद भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, "भागवत कथा जीवन में सकारात्मकता और भक्ति का संचार करती है। इसे सुनने से हमें आध्यात्मिक ज्ञान मिलता है और जीवन के मूल्यों को समझने का अवसर मिलता है।" उन्होंने कथा सुनने की नियमावली भी बताई। जिसमें ध्यान और शांति से कथा सुनने पर जोर दिया गया। भागवत कथा की शुरुआत धुंधकारी बने करण कथा से हुई है।

यह कथा भाई गोकर्ण द्वारा अपने पापी भाई धुंधकारी को प्रेत योनि से मुक्ति दिलाने के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करने के बारे में है। कथा के श्रवण मात्र से धुंधकारी को मोक्ष मिला। महेशचंद फौजी, नानक चंद भारद्वाज, ,दयानंद भारद्वाज, मदन मोहन, सत्यप्रकाश, विशाल भाारद्वाज, प्रभात, अमर चंद समेत समस्त भारद्वाज परिवार ने भक्तों से आग्रह किया है कि वे नियमित रूप से कथा श्रवण कर कथा का लाभ उठाएं। कलश यात्रा में कमल नम्बरदार, महेश मेहम्बर, मास्टर बिशन वशिष्ठ, हरी राम शर्मा, शेर सिंह उर्फ लीलू, ललित आजाद, मास्टर सुदर, पंडित त्रिलोकचंद शास्त्री, ओमप्रकाश उर्फ हेतराम, राहुल वशिष्ठ गिर्राज, लाला राम समेत काफी