BREAKING
वाटरप्रूफ मोबाइल में गया पानी, अब कंपनी को देने होंगे 1.88 लाख; खराब होने पर ठीक नहीं हुआ तो शख्स उपभोक्ता कोर्ट जा पहुंचा सनी देओल का मीडिया पर भड़कने का वीडियो वायरल; गुस्से में मुंह से गाली निकली! बोले- शर्म नहीं आती, आपके घर में भी मां-बाप हैं हरियाणा में स्कूल होंगे बंद; गंभीर वायु प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने जारी की अधिसूचना, डिप्टी कमिश्नरों को फैसले की पावर आत्मनिर्भर भारत अभियान में सहकारिता को माध्यम बनाएगा हरियाणाः डाॅ अरविंद शर्मा भारत सरकार ने माना- 'दिल्ली ब्लास्ट' आतंकी घटना; मोदी कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किया, आदेश- घटना की जांच अत्यंत तेजी से की जाए

सनी देओल का मीडिया पर भड़कने का वीडियो वायरल; गुस्से में मुंह से गाली निकली! बोले- शर्म नहीं आती, आपके घर में भी मां-बाप हैं

Sunny Deol Angry On Media For Making Fake Death News Of Dharmendra

Sunny Deol Angry On Media For Making Fake Death News Of Dharmendra

Sunny Deol Angry Look: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (89 साल) इस समय मुंबई स्थित अपने आवास पर हैं। उन्हें बीते बुधवार सुबह ही ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और घर भेज दिया गया था। हालांकि धर्मेंद्र का इलाज अभी भी चल रहा है। इससे पहले धर्मेंद्र की मौत होने की खबरों ने सबको हैरान कर दिया था। मौत की झूठी खबरों से पूरा परिवार बेहद दुखी और भारी गुस्से में है। धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल का गुस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल सनी देओल मीडिया पैपराज़ी के लोगों पर भड़कते नजर आए हैं। एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि सनी देओल पैदल चलते आ रहे है और इसी बीच मीडिया पैपराज़ी के लोगों को अपना वीडियो बनाते देखते हैं। जिसके बाद सनी देओल का पारा चढ़ जाता है और वह हाथ जोड़कर कहते हैं कि आपके घर में भी मां-बाप हैं, बच्चे हैं, और देखो @#$%^&" की तरह वीडियो बना रहे हो, आप लोगों को शर्म नहीं आती।" सनी देओल का यह गुस्सा अपने पिता धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों को लेकर देखने को मिला है।

लोगों ने भी कहा- गुस्सा जायज है

वहीं लोगों ने भी सनी देओल के ऐसे गुस्से को जायज बताया है। लोगों ने कहा कि, जिस तरह से मीडिया वालों ने धर्मेद्र की मौत की झूठी खबरें फैलाई थीं। इसके लिए यह गुस्सा जायज़ भी है। लोगों ने कहा कि सनी देओल ने जो गाली दी है वो गुस्से में आके नहीं बेबसी में आके दी है। किसी के बाप की मौत का झूठा तमाशा जब बनाया जाएगा तो इंसान फिर यही करेगा। किसी ने कहा कि, मीडिया को धर्मेंद्र और उनके परिवार का प्राइवसी का सम्मान करते हुए उन्हें अभी अकेला छोड़ देना चाहिए।

सनी देओल का वीडियो (अपशब्दों का इस्तेमाल है)

दरअसल धर्मेंद्र की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही है। वहीं बीते सोमवार को जानकारी आई थी कि उनकी तबीयत अचानक और ज्यादा बिगड़ गई है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। इसके बाद मंगलवार सुबह अचानक धर्मेंद्र के निधन की खबरों ने सबको भावुक कर दिया. धर्मेंद्र के निधन की खबरें मीडिया और सोशल मीडिया पर जब चलीं तो देश भर से धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी जाने लगी। कई बड़ी और अहम हस्तियां भी धर्मेंद्र के निधन की खबर सुन शोक जताती हुई नजर आईं थीं।

यह सब देखते हुए परिवार को सामने आकर आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट करना पड़ा कि धर्मेंद्र का निधन नहीं हुआ है और उनकी हालत स्थिर है, साथ ही वह इलाज के दौरान रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। निधन की खबरों को लेकर धर्मेंद्र के परिवार ने मीडिया पर काफी नाराजगी जताई थी। इसके बाद मीडिया की तरफ से भी धर्मेंद्र के निधन की खबरों को फौरन हटाया गया और साथ ही स्पष्टीकरण के साथ माफी भी मांगी।

धर्मेंद्र को छुट्टी मिलने से उनके चाहने वाले खुश

फिलहाल अब जब धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है तो ही-मैन के चाहने वालों में राहत और खुशी की लहर है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी रहा। उनके चाहने वाले उनके लिए उनके ठीक होने की दुआ करते रहे। अब धर्मेंद्र के अस्पताल से आवास पहुंचने पर लोगों के भीड़ भी उनके आवास के बाहर जुट रही है। लोग चाहते हैं कि एक बार वह धर्मेंद्र को देख लें।

बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर रहे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र हिन्दी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर रहे जो लगभग हर दिल में बसे। उन्होंने एक्शन हीरो से लेकर ऐसे रोमांटिक और हास्य किरदार निभाए कि लोगों को अपना कायल बना डाला। इसके साथ ही धर्मेंद्र को बॉलीवुड के इतिहास का सबसे हैंडसम एक्टर भी माना गया। यानि वह अपने समय में बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर रहे। वहीं जवानी तो जवानी बुढ़ापे की उम्र में भी धर्मेंद्र ने ऐसे किरदार निभा डाले कि गज़ब ही मचा दिया।

8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र भले ही आज 89 साल के हैं लेकिन वह हमेशा ही यह मानते रहे हैं कि उम्र महज एक नंबर है। उनका मानना रहा है कि उम्र बढ़ने से आपके जज़्बात नहीं बदल जाते हैं। हर उम्र में आप कुछ भी कर सकते हैं। इसीलिए धर्मेंद्र अपनी जिंदादिली और खुशमिजाजी के लिए भी जाने जाते रहे हैं। धर्मेंद्र अपने फिल्मी करियर में अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके हैं।